नमाज…स्टिंग .. डेनिस की ओट में हरीश रावत को घेर गए अमित शाह
सीएम पुष्कर सिंह धामी को आशीर्वाद देने की अपील
रावत साहब कहकर, पूछे कई सवाल
घस्यारी कल्याण योजना व पैक्स कंप्यूटरीकरण से खुश शाह ने मंत्री धन सिंह को सराहा
मोदी -धामी के नेतृत्व में ही उत्त्तराखण्ड का विकास संभव
कांग्रेस नेता राहुल के साथ फोटो खिंचवा करते हैं ट्वीट
तुष्टिकरण की वजह से कांग्रेस ने बद्री केदार का नहीं किया पुनर्निर्माण
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। बेशक धामी सरकार के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने स्वंय के भाजपाई कार्यकाल को निराशाजनक करार दिया हो लेकिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चुनावी शंखनाद करते हुए पूर्व सीएम हरीश रावत पर जबर्दस्त प्रहार करते हुए उपलब्धियों का पिटारा खोल कर रख दिया।
मौका था मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना के शुभारंभ का। अपने एक दिनी दौरे के पहले कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि चुनाव में कोई गलत फैसला मत ले लेना। कांग्रेस उत्त्तराखण्ड का विकास नहीँ कर सकती। केंद्र सरकार के उत्त्तराखण्ड में चल रहे 85 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट को सिलसिलेवार गिनाते हुए अमित शाह ने कहा कि सिर्फ मोदी के ही नेतृत्व में उत्त्तराखण्ड का विकास हो सकता है।
गृह मंत्री ने मुख्य तौर पर पूर्व सीएम हरीश रावत को निशाने पर रखा। एक तरफ 10 साल की मनमोहन सरकार के समय उत्त्तराखण्ड में हुए विकास कार्यों का रिपोर्ट कार्ड सार्वजनकि करने की चुनौती दी। दूसरी ओर, पूर्व सीएम हरीश रावत के स्टिंग आपरेशन, डेनिस शराब व नमाज की छुट्टी का प्रमुखता से जिक्र कर कहा कि रावत साहब आपको धामी सरकार पर आरोप लगाने का कोई हक नहीं।
शाह ने कहा कि रावत साहब को अपने समय में की गयी घोषणाओं की सूची बना लें और फिर देहरादून के चौराहे पर युवा मोर्चे के अध्यक्ष से दो दो हाथ कर लें। केंद्रीय गृह मंत्री ने कि चुनाव के समय नये कपड़े पहनकर आंदोलन करने वाले कांग्रेसियों को पहले हिसाब देना चाहिए।
गृह मंत्री शाह ने इशारों में कहा कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी से मिलकर फोटो खिंचवाने के बाद ट्वीट करते हैं। उन्होंने कहा कि हरीश रावत पहले अपने कार्यों का हिसाब दे। शाह ने कहा कि कांग्रेस भ्र्ष्टाचार को बढ़ावा देने वाली पार्टी है।
अटल बिहारी के उत्त्तराखण्ड बनाने व मोदी के संवारने की बात कहकर अमित शाह ने एक मौका और दिए जाने की अपील की। शाह ने कहा कि भाजपा राज में बद्री-केदार का पुनर्निर्माण किया जा रहा है। यह काम कांग्रेस भी कर सकती थी। लेकिन नमाज पर छुट्टी करने वाली व तुष्टिकरण की नीति पर चलने वाली हरीश सरकार को अपने वोट बैंक की चिंता रही।
सहकारिता मंत्री धन सिंह को भाई बता की तारीफ
बन्नू स्कूल, रेसकोर्स में आयोजित जनसभा में गृह मंत्री शाह ने घस्यारी कल्याण योजना, एमपैक्स कंप्यूटरीकरण व कोआपरेटिव ट्रेनिंग सेंटर का उदघाटन करते हुए मुख्य तौर पर कैबिनेट मंत्री डॉ धनसिंह रावत की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा उत्त्तराखण्ड के इस मॉडल को देश के दूसरे राज्य भी अपनाएं।
उन्होंने कहा कि घस्यारी कल्याण योजना से महिलाओं की मुश्किलें कम होंगी और उनकी आय में भी वृद्धि होगी। मक्के की खेती से पशुओं को पौष्टिक आहार मिलेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन में सहकारिता आंदोलन को कमजोर किया गया। अब मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र में सहकारिता मंत्रालय का गठन कर कोआपरेटिव को मजबूती दी जा रही है।
अपने भाषण में अमित शाह ने उत्त्तराखण्ड की सैन्य पृष्ठभूमि का उल्लेख करते हुए भाजपा के वन रैंक वन पेंशन पर लिए गए फैसले की भी याद दिलाई।
उन्होंने कहा कि मोदी के ही नेतृत्व में उत्त्तराखण्ड का भला हो सकता है। उत्त्तराखण्ड में आल वेदर रोड, रेल परियोजना, गैस, बिजली, शौचालय व पीने का पानी पहुंचाने समेत कई योजनाओं का जिक्र कर केंद्र व राज्य सरकार की कोशिश को भी गिनाया।
आपदा व कोरोनाकाल में किये गए सरकार के कार्यों का जिक्र करते हुए शाह ने सीएम धामी को आशीर्वाद देते हुए भाजपा सरकार को एक मौका और देने की बात कह चुनावी बिगुल फूंक राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी।
Pls clik
ग्रामीण महिलाओं का बोझ कम करेगी घस्यारी योजना, शाह करेंगे आज लांच
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245