शुक्रवार को सैकड़ों समर्थकों समेत ली आप की सदस्यता। 23 साल से भाजपाई रिश्ते को किया बाय बाय
अविकल उत्त्तराखण्ड की खबर पर लगी मुहर
अविकल उत्त्तराखण्ड
राज्य आंदोलनकारी व भाजपा नेता रविंद्र जुगरान अपने समर्थकों में साथ केजरीवाल की आम आदमी पार्टी में शामिल जो गए। पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनियां ने जुगरान को पार्टी की सदस्यता दिलवाई। जुगरान व समर्थकों का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया। स्थानीय वेडिंग पॉइंट में आयोजित कार्यक्रम में काफी संख्यामें मौजूद समर्थक नारेबाजी करते रहे।

इस अवसर पर जुगरान ने निजी बातचीत में कहा किभाजपा व कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि राज्य गठन के 20 साल में इन दोनों दलों को जनता ने दो दो बार मौका दिया लेकिन दोनों ही दल लूट खसोट में लगे रहे। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में स्वास्थ्य, स्कूल समेत अन्य सेक्टर में बेहतरीन काम किया है। और विकास का एक उदाहरण पेश किया।
जुगरान ने कहा कि उत्त्तराखण्ड एक मजबूत राजनीतिक विकल्प की ओर देख रहा है।आम आदमी पार्टी को पहाड़ की जनता एक मजबूत विकल्प के तौर ओर देख रही है।

उन्होंने कहा कि 20 साल में दोनों दलों की केंद्र और राज्य में सरकारें रही लेकिन मुजफ्फरनगर कांड में अभी तक न्याय नहीं मिला। जुगरान ने कहा कि 20 सलमें घोटालों का रिकॉर्ड बना है।
रविंद्र जुगरान ने कहा कि शीघ्र ही गांव गांव तक भाजपा व कांग्रेस की कथनी और करनी की पोल खोली जाएगी।

इधर, स्थानीय चेहरों की तलाश में जुटी आप पार्टी जुगरान को लेकर काफी उत्साहित दिखी। आंदोलनकारियों और कर्मचारियों के हितों को लेकर लंबी लड़ाई लड़ने वाले रविन्द्र जुगरान के बेहतर इस्तेमाल की भी पार्टी रणनीति बनाने में जुट गई है।
जुगरान आप में होंगे शामिल, breaking खबर clik करिये
ब्रेकिंग- प्रमुख आंदोलनकारी व भाजपा नेता रविन्द्र जुगरान आम आदमी पार्टी में शामिल होंगे

