हे मोदी! बल्ल तेरा ही आसरा ! चुनाव की बिछ गई बिसात

4 दिसम्बर को दून में मोदी की रैली

अविकल उत्त्तराखण्ड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दून में होने वाली चुनावी रैली पर ही भाजपा की उम्मीदें टिकी है। एक साल में तीन सीएम बदलने के बाद भाजपा लगातार डैमेज कंट्रोल में लगी है। खुफिया रिपोर्ट्स व पार्टी के विभिन्न स्तरों पर हो रहे मतदाता सर्वे बहुत उत्साहजनक नही कहे जा रहे।

हालांकि नये सीएम पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न सेक्टर के लिए कोई न कोई लुभावनी घोषणाएं जरूर की है । इन चुनावी फैसलोंल असर दिखना अभी बाकी है।

इधर, तीन सीएम समेत आरोपों से जूझ रही भाजपा के खिलाफ कांग्रेस समेत अन्य दलों की जारी चुनावी यात्राएं भी मतदाताओं की ठीक ठाक भीड़ खींच रही है।

इस बीच,पीएम मोदी की कल होने वाली रैली में लगभग 30 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण कर चुनावी रणभेरी बजायेंगे। राज्य स्तर पर भाजपा के पास ऐसे स्टार प्रचारकों की भारी कमी है जो पार्टी को जिता सके। कईं नेता अपना आभामंडल खो कर दागियों की पांत में नजर आ रहे हैं। एक समय खंडूडी व भगत सिंह कोश्यारी समूचे प्रदेश में अपना अस्तित्व रखते थे। लेकिन अब इन दोनों की कमी साफ दिख रही है।

ऐसे में 2017 में मोदी मैजिक पर ही उत्तराखण्ड भाजपा की सारी उम्मीदें टिकी हुई हैं। 2017 में जीते 57विधायकों में से कई हार के कगार पर हैं। लिहाजा, पार्टी मोदी को ही सबसे बड़े खिवैया के तौर पर देख रही है।

सीएम ने रैली स्थल का किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को परेड ग्राउण्ड का स्थलीय निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 4 दिसम्बर को देहरादून में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रस्तावित रैली के दृष्टिगत मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी देहरादून एवं संबंधित अधिकारियों को समय पर समुचित व्यवस्था के लिए निर्देश दिये। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 हजार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।


इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री संसदीय कार्य प्रहलाद जोशी, केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, आयुक्त गढ़वाल सुशील कुमार, जिलाधिकारी आर.राजेश कुमार, एस.एस.पी. जन्मेजय खण्डूरी आदि के साथ ही लोक निर्माण, पुलिस एवं एस.पी.जी. के अधिकारीगण उपस्थिति थे।

Pls clik

दुगड्डा में महिला को मारने वाले गुलदार को पकड़ने के लिए लगाया पिंजरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *