पूर्व सीएम निशंक का कहना है कि सीएम धामी की पारदर्शिता व सरल स्वभाव की वजह से विपक्षी नेता भाजपा की ओर खिंचे चले आ रहे हैं
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। सीएम पुष्कर सिंह धामी व पूर्व सीएम निशंक की जुगलबंदी हरिद्वार की राजनीति में बड़ा परिवर्तन करने जा रही है। दो दिन पहले कांग्रेस नेता व पूर्व सांसद हरपाल साथी ने भाजपा को थामा तो आज बसपा नेता रविन्द्र पनियाला भी भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं। उनके साथ कई जिला स्तरीय बसपा पदाधिकारी भी भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं।
बसपा नेता रविन्द्र पनियाला ने 2022 में खानपुर विधानसभा से चुनाव लड़ा था। पनियाला की गुर्जर नेता के तौर पर इलाके में पहचान है। इसी इलाके के गुर्जर नेता व पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन भी 2016 से भाजपा में ही हैं।
बुधवार को भाजपा प्रदेश मुख्यालय में हरिद्वार के क़द्दावर गुज्जर नेता अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बहुजन समाजवादी पार्टी छोड़कर भाजपा की सदस्यता लेने जा रहे हैं। पनियाला इलाके में तेजतर्रार नेता की छवि रखते हैं।
इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी , प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट , हरिद्वार सांसद पूर्व मुख्यमंत्री मा. डॉ रमेश पोखरियाल निशंक की विशेष मौजूदगी रहेगी।
हालिया हरिद्वार जिला पंचायत चुनाव व लोकसभा चुनाव को देखते हुए सीएम धामी विपक्षी किले में सेंध लगाने में जुटे है। बीते काफी समय से स्वास्थ्य लाभ कर रहे सांसद निशंक इन दिनों विशेष सक्रिय दिखाई दे रहे है। भर्ती घोटाले पर सीएम धामी के निर्णयों की खुले दिल से तारीफ भी कर रहे हैं।
इधर, बीते विधसनसभा चुनाव में हरिद्वार में अपेक्षित सीट नहीं मिलने पर सीएम धामी ने इस इलाके पर विशेष फोकस किया हुआ है। पूर्व सीएम निशंक का कहना है कि सीएम धामी की पारदर्शिता व सरल स्वभाव की वजह से विपक्षी नेता भाजपा की ओर खिंचे चले आ रहे हैं।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245