हालिया विधानसभा चुनाव में शिकस्त खा चुकी कांग्रेस के कई दिग्गज चंपावत नहीं पहुंचे। प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव की गैरमौजूदगी अचंभित करने वाली रही। इसके अलावा विधानसभा चुनाव प्रचार के सबसे बड़े चेहरे पूर्व सीएम हरीश रावत मंगलवार को हल्द्वानी में थे। लेकिन नामांकन के दिन देहरादून आ गए। हालांकि, हरदा ने ट्वीट कर कहा है कि वे 20 मई के बाद चंपावत में प्रचार करेंगे। निर्मला गहतोड़ी के नामांकन के दौरान पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल की गैरहाजिरी भी चर्चा का विषय बनी। जबकि भाजपा उम्मीदवार पुष्कर सिंह धामी के नामांकन में पूरी सरकार व संगठन मौजूद रहा था। आज के नामांकन की तस्वीर से यह साफ हो गया कि चंपावत की चुनावी जंग प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा व नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के बलबूते ही लड़ी जाएगी। ताजपोशी के बाद इन्हीं दोनों नेताओं का यह पहला एग्जाम है
उधर, चंपावत उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार निर्मला गहतोड़ी ने बुधवार को नामांकन कर सीएम पुष्कर सिंह धामी को चुनौती पेश की। नामांकन के बाद गहतोड़ी ने कहा कि खटीमा के बाद सीएम धामी चंपावत में भी हारेंगे। मतदाता स्थानीय उम्मीदवार को ही जिताएगी।
चंपावत से मनीष ओली की रिपोर्ट
चंपावत। कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी के नामांकन कार्यक्रम के बाद शायद अब कांग्रेस को नए सिरे से रणनीति तय करनी पड़ेगी। नामांकन के लिए पहुंचे कांग्रेस के नेताओं में तो काफी जोश दिखाई दिया लेकिन कार्यकर्ताओं की कमी ने कांग्रेस को सोचने पर मजबूर कर दिया होगा। नामांकन के बाद एक होटल के हॉल में आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं की संख्या काफी कम रही और खाली कुर्सियों ने कांग्रेस की चिंता बढ़ा दी।
मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरी निर्मला गहतोड़ी ने बुधवार को अपना नामांकन कर लिया। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष, राज्य सभा सांसद, विधायकों समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। नामांकन के बाद आयोजित सभा में और मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस के लगभग सभी नेताओं ने जीत का दावा किया और कहा कि चंपावत की जनता स्थानीय उम्मीदवार के पक्ष में ही मतदान करेगी। नेताओं के भाषण में पूरा जोश दिखाई दिया और उन्होंने कार्यकर्ताओं को एक बार फिर से चुनावी मैदान में सक्रिय होने का संदेश दिया।
लेकिन आज के नामांकन कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बेहद कम भागीदारी कांग्रेस के लिए चिंता का विषय जरूर बन गई होगी। हालांकि कांग्रेस ने पहले ही स्पष्ट किया था कि वे शांतिपूर्वक नामांकन करेंगे लेकिन उन्हें ये उम्मीद नहीं होगी कि नामांकन के बाद आयोजत बैठक में अधिकांश कुर्सियां खाली रह जाएंगी। अभी चंपावत में झंडे-बैनर के जरिए भी कांग्रेस की उपस्थिति कम ही नजर आ रही है। आने वाले दिनों में इसमें कुछ तेजी आए।
इस पूरे मसले पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष पूरन सिंह कठायत ने कहा कि बैठक में आम जनता को आमंत्रित नहीं किया गया था और लोग अंदर-बाहर होते रहे तो इसलिए संख्या कम दिख रही होगी। जल्द ही प्रचार सामग्री पहुंच जाएगी और जनता की अदालत में कांग्रेस मजबूती के साथ उतरेगी।
चम्पावत उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी के नामांकन समारोह में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल , महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती ज्योति रौंतेला, राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा, विधायक अल्मोडा मनोज तिवारी , विधायक लोहघाट खुशहाल सिंह अधिकारी , विधायक हल्द्वानी सुमित हृदयेश व प्रदेश अध्यक्ष यूथ कांग्रेस सुमित्र भुल्लर मौजूद रहे।
पूर्व सीएम हरीश रावत का ट्वीट
Pls clik
चारधाम में 20 श्रद्धालुओं की मौत के बाद हेल्थ महकमा नींद से जागा
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245