मुझे खटीमा भी जाना था प्रचार में लेकिन…योगी
अविकल थपलियाल
चंपावत। अगर योगी 12 फरवरी को टिहरी व कोटद्वार के बाद खटीमा में भी जनसभा कर लेते तो शायद आज सीएम धामी को चंपावत उपचुनाव से नहीं जूझना पड़ता।
बीते 12 फरवरी को योगी की टिहरी व कोटद्वार की जबर्दस्त जनसभा ने गढ़वाल का पूरा चुनावी नक्शा ही बदल दिया था। टिहरी में किशोर उपाध्याय की व कोटद्वार में ऋतु खंडूड़ी की हालत बहुत नाजुक थी। लेकिन सफल जनसभा के बाद योगी के मैजिक ने टिहरी व पौड़ी जिला समेत लगभग 20 सीटों पर चुनाव का भूगोल ही बदल दिया। ऋतु खंडूड़ी व किशोर के साथ कई भाजपा प्रत्याशियों की तय हार जीत में तब्दील हो गयी। मतदान की तारीख 14 फरवरी से मात्र 48 घण्टे पहले योगी के चुनावी दौरे ने गढ़वाल में लस्त पस्त पड़ी भाजपा को जिंदा कर दिया। और वेंटीलेटर पर पड़े कई बड़े नेता आश्चर्यजनक तौर पर जीत कर विधानसभा पहुंच गए।
12 फरवरी को टिहरी व कोटद्वार के साथ योगी की जनसभा खटीमा में भी होनी थी। लखनऊ में “अविकल उत्तराखंड” से बातचीत में सीएम योगी ने इस बात का खुलासा किया था कि उन्हें 12 फरवरी को सीएम पुष्कर सिंह धामी के चुनाव प्रचार के लिए खटीमा भी जाना था। लेकिन उसी दिन पीएम मोदी की रुद्रपुर में चुनावी रैली थी। एक ही दिन व एक ही समय पर योगी व मोदी की एक ही जिले में चुनावी रैली से पार्टी प्रबन्धकों के लिए खासी दिक्कतें पैदा होती। लिहाजा, मोदी की रुद्रपुर जनसभा की वजह से खटीमा की चुनावी जनसभा को स्थगित करना पड़ा। चूंकि , 12 फरवरी चुनाव प्रचार का आखिरी दिन था। लिहाजा, इस तारीख के बाद कोई चुनावी जनसभा मुमकिन नहीं थी। खटीमा में जनसभा किये बिना योगी लखनऊ लौट गए।
इस तथ्य के खुलासे के साथ सीएम योगी के चेहरे पर सीएम धामी की हार की पीड़ा भी साफ दिखाई दी। काश ! 12 फरवरी को टिहरी, कोटद्वार के साथ खटीमा की चुनावी फिजां भी बदल सकती थी।
बहरहाल,खटीमा की हार के बाद सीएम धामी को चंपावत से उपचुनाव लड़ना पड़ा। बेशक योगी खटीमा नहीं पहुंच पाए लेकिन आज शानिवार को योगी चंपावत में सीएम धामी के समर्थन में विशाल चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। विघ्न संतोषियों की अंदरखाने बढ़ रही सक्रियता को देखते हुए पार्टी नेतृत्व इस बार कोई कमी नहीं रखना चाहता। योगी के चंपावत दौरे को इसी चुनावी रणनीति से जोड़कर देखा जा रहा है। योगी के दौरे से भाजपा कैम्प में विशेष उत्साह देखा जा रहा है…
योगी का चंपावत दौरा निर्णायक साबित होगा : चौहान
देवभूमि की शान योगी के आने से सीएम पुष्कर सिंह धामी की प्रचंड जीत पर औपचारिक मुहर लगने वाली है।भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने तंज़ कसते हुए कहा कि प्रदेश कॉंग्रेस नेता
मेहमाननवाजी के लिए दिल्ली से आने वाले नेताओं के इंतजार में है, लेकिन हालत देखकर कोई चंपावत आने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है । उन्होने योगी जी के दौरे को लेकर कॉंग्रेस नेताओं के बयानों पर आपत्ति जताते हुए कहा कि हार के डर से आपके नेता प्रचार करने दिल्ली से आ ही नहीं रहे हैं तो भाजपा नेताओं पर क्यूँ खीज उतार रहे हैं।उन्होने दावा किया कि इस जीत को और अधिक शानदार बनाने के लिए शनिवार को उत्तरप्रदेदश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री और उत्तराखंड के लाल योगी आदित्यनाथ का चंपावत दौरा निर्णायक साबित होगा।
Pls clik
केदारनाथ में घोड़े-खच्चरों की मौत पर मेनका गांधी भड़कीं
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245