दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर 11 जुलाई को उत्त्तराखण्ड आने की जानकारी दी
चुनावी साल में उत्त्तराखण्ड का राजनीतिक तापमान गर्म
राज्य में आने वाली है कांग्रेस की सरकार- देवेंद्र यादव
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। शनिवार को भाजपा के नये सीएम का दिल्ली में मेल मुलाकातों का दौर जारी रहा। इधर, देहरादून की उमस में कांग्रेस व आम आदमी पार्टी ने प्रदेश सरकार के खिलाफ सड़कों पर संघर्ष किया। और सीएम आवास कूच कर बड़े पैमाने पर गिरफ्तारी दी। पुलिस से धक्का मुक्की के बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह का कंधा उतरने की खबर है। सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी दी। आप के सीएम आवास घेराव में कर्नल कोठियाल व रविंद्र जुगरान समेत कई कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी दी।
इस बीच, आप नेता व दिल्ली के सीएम केजरीवाल 11 जुलाई को देहरादून आने की खबर से राजनीतिक तापमान एकाएक गर्म हो गया है।केजरीवाल ने ट्वीट कर उत्त्तराखण्ड आने की बात कही है। उत्त्तराखण्ड में चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद अरविंद केजरीवाल पहली बार उत्त्तराखण्ड आ रहे हैं।
उधर, कांग्रेस के प्रदर्शन में प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव भी देहरादून पहुंचे। कांग्रेस के विधायकों समेत प्रदेश स्तरीय सभी नेताओं ने सीएम आवास कूच कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
मुख्यमंत्री आवास कूच में सड़कों पर उतरी कांग्रेस कांग्रेसियों का सैलाब
भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकेगी जनता-प्रीतम सिंह
कांग्रेसियों को बैरिकेडिंग लगा कर हाथीबड़कला में रोका फिर गिरफ्तार किया और शाम को रिहा
पुलिस से धक्का मुक्की में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह का कंधा उतरा
प्रदेश की भाजपा सरकार की चौतरफा नाकामियों, पेट्रोल डीजल रसोई गैस खाने के तेल व अनाज की आसमान छूती कीमतों ,कोविड काल में सरकार की लापरवाही से हुई मौतों व हरिद्वार महाकुंभ के आरटीपीसीआर जांच घोटाले समेत महिलाओं का यौन उत्पीड़न जैसे ज्वलंत मुद्दों पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री आवास कूच के आह्वाहन पर आज कांग्रेसियों का सैलाब सड़कों पर उतर आया ।
इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने केंद्र की मोदी सरकार व राज्य की भाजपा सरकार पर जम कर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा की सोच है कि वो हमेशा प्रदेश व देश की जनता को धर्म के नाम पर बांट कर सत्ता हासिल कर लेगी।
प्रीतम सिंह ने कहा कि राज्य की जनता ने डबल की जगह ट्रिपल इंजन लगा दिया किन्तु बेरोजगारी 2017 के मुकाबले छह गुणा हो गयी । महंगाई ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और भाजपा के संगठन महामंत्री व दो-दो विधायक खुद अनाचार व दुराचार के मामलों में नामजद हो गए।
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने हरिद्वार महाकुंभ में कोरोना टैस्टिंग घोटाला करवा कर देवभूमि को पूरे देश में बदनाम करवा दिया। उन्होंने कहा कि अब राज्य में भाजपा की विदाई तय है ।
सभा के बाद सीएम आवास की ओर बढ़ रहे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की हाथीबड़कला चौकी के पास बैरिकेडिंग पर पुलिस आए धक्का मुक्की और तीखी नोंक झोंक हुई । इसी धक्का मुक्की में प्रीतम सिंह का कंधा उतर गया।
सीएम आवास कुछ में विधायक काज़ी निज़ामुद्दीन,पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, विधायक आदेश चौहान, पूर्व मंत्री शूरवीर सजवाण,पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल, विधायक ममता राकेश, पूर्व विधायक विजय पाल सजवाण, पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी,पूर्व विधायक राजकुमार, पूर्व विधायक रामयश सिंह, सूर्यकांत धस्माना, विजय सारस्वत, आर्येन्द्र शर्मा,प्रदेश महामंत्री संजय पालीवाल, राजेन्द्र शाह, हरीश पनेरू, महेश शर्मा, सुमित हृदयेश, गरिमा दसौनी, कमलेश रमन, शांति रावत, परिणीता बडोनी, मंजू तोमर , संजय किशोर , गौरव चौधरी, लाल चंद शर्मा, महेश जोशी, विकास नेगी , राकेश राणा, साहब सिंह सजवाण सहित हज़ारों कार्यकर्ता सीएम आवास कूच में शामिल हुए।
आप कार्यकर्ताओं का मुख्यमंत्री आवास कूच, कर्नल कोठियाल और जुगरान समेत कई नेता गिरफ्तार
देहरादून। आम आदमीी पार्टी ने प्रदेशवासियों को प्रतिमाह 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने और बिजली की बढ़ी दरों को वापस लेने की मांग को लेकर आज मुख्यमंत्री आवास कूच किया। पुलिस ने हाथीबड़कला में बेरिकेडिंग लगाकर प्रदर्शनकारियों को रोक दिया, जिस पर आप कार्यकर्ता वहीं पर धरने पर बैठ गए। पुलिस ने आप नेता(से.नि.) कर्नल अजय कोठियाल, रविंद्र जुगरान समेत कई लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन ले जाया गया।
आप नेता कर्नल (से.नि.) अजय कोठियाल और रविंद्र जुगरान आदि के नेतृत्व में आप कार्यकर्ता आज सुबह 11 बजे दिलाराम चौक से जुलूस की शक्ल में सीएम आवास की तरफ बढे। लेकिन, हाथीबड़कला में पुलिस ने पहले से बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोक लिया। आप कार्यर्ताओं बैरिकेंडग लांघने की कोशिश की, लेकिन भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद होने के कारण वह नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। यहां पर पुलिस ने कई आप नेताओं को गिरफ्तार कर लिया।
आप नेता आप नेता कर्नल (से.नि.) अजय कोठियाल ने कहा कि कोरोना काल में उत्तराखंड में हर व्यक्ति आर्थिक तंगी झेल रहा है। कई लोग बेरोजगार हुए तथा कई का व्यापार चैपट हो गया। लेकिन, सरकार ने आम जनता को राहत देने की बजाय बिजली की कीमतें बढ़ाकर आम जनता की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।
आप नेता रविंद्र जुगरान ने कहा कि भाजपा की 100 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा चुनावी जुमला है। प्रदेश में भाजपा सरकार ने पिछले साढ़े चार साल में केवल भ्रष्टाचार किया है और अब चुनाव नजदीक आने पर जनता को मुफ्त बिजली देने का झांसा दिया जा रहा है।
केजरीवाल कल आ रहे हैं दून, आप कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे
देहरादून। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे। केजरीवाल ने ट्वीट पर यह जानकारी दी।
केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि श्उत्तराखंड खुद बिजली बनाता है, दूसरे राज्यों को बेचता भी है। फिर उत्तराखंड के लोगों को इतनी महंगी बिजली क्यों दी जाती है। दिल्ली अपनी बिजली नहीं बनाता, दूसरे राज्यों से खरीदता है। फिर भी दिल्ली में बिजली फ्री है। क्या उत्तराखंड वासियों को फ्री बिजली नहीं मिलनी चाहिए? कल देहरादून में मिलते हैं।
इधर, केजरीवाल के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हुए हैं।
Pls clik
सीएम धामी ने राष्ट्रपति- प्रधानमंत्री समेत कई मंत्रियों से लिया आशीर्वाद
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245