हरिद्वार- ऋषिकेश में कांग्रेस-भाजपा की चुनावी यात्राओं से राजनीति गरमाई

अविकल उत्त्तराखण्ड

हरिद्वार/ऋषिकेश। सत्तारूढ़ भाजपा व कांग्रेस के बीच छिड़ी रैलियों की जंग के मौसम में शनिवार को राजनीतिक तापमान काफी गर्म रहा। उत्त्तराखण्ड की प्रसिद्ध दो तीर्थनगरी में दोनों दलों के दिग्गज लाव लश्कर के साथ सड़क पर उतरे ।

हरिद्वार में कांग्रेस की परिवर्तन रैली

कांग्रेसी दिग्गजों ने परिवर्तन यात्रा के दूसरे चरण में हरिद्वार में भाजपा को उखाड़ फेंकने की रणभेरी बजायी तो भाजपा ने हरिद्वार से 30 किमी दूर ऋषिकेश की जनआशीर्वाद यात्रा में घोषणाओं की झड़ी लगाते हुए जनता से एक बार फिर आशीर्वाद देने की अपील की।

शनिवार को ऋषिकेश में सीएम ने 12 घोषणाएं कर जनता को लुभाने की कोशिश की। जबकि दूधाधारी व हरकी पैड़ी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने परिवर्तन यात्रा का स्वागत किया। हरिद्वार से शुरू हुई कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा ज्वालापुर, बहादराबाद होते हुए रुड़की तक पहुंची।

 
मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि  चिकित्सा क्षेत्र के लिए 205 करोड़ का पैकेज दिया गया है। पर्यटन एवं परिवहन से जुड़े लोगों को भी 200 करोड़ का राहत पैकेज दिया गया है।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष  प्रेमचंद अग्रवाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष/ विधायक मदन कौशिक, मेयर श्रीमती अनीता ममगाईं एवं जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।

इस मौके पर उत्तराखंड प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि भाजपा ने अच्छे दिन के सपने दिखाए लेकिन किसी के अच्छे दिन नहीं आए ।प्रभारी ने कांग्रेस पार्टी के समर्थन की अपील की। परिवर्तन यात्रा में पीसीसी अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में शुरू की गई कई जनहितकारी योजनाओं को भाजपा ने सत्ता में आते ही बंद करा दिया है ।

Video कांग्रेस परिवर्तन यात्रा

उत्तराखंड में एससी एसटी के बैकलॉग के पदों पर भी लंबे समय से कोई भर्ती नहीं की जा रही है ।जनसभा को नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड में भाजपा के हाथ से जनता सत्ता छीन लेगी । उपनेता प्रतिपक्ष करण मेहरा ने कहा कि भाजपा ने बेरोजगार युवाओं के साथ छलावा किया और महंगाई ने महिलाओं की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है।

परिवर्तन यात्रा का नेतृत्व पीसीसी अध्यक्ष गणेश गोदियाल प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह उपनेता प्रतिपक्ष करण मेहरा कार्यकारी अध्यक्ष डॉक्टर जीतराम भुवन कापड़ी रंजीत रावत तिलकराज बेहड़ पूर्व पीसीसी अध्यक्ष किशोर उपाध्याय राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा जसपुर विधायक आदेश चौहान ने किया ।

सीएम धामी की घोषणाएं

श्यामपुर रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज का निर्माण किया जाएगा। ऋषिकेश स्थित संजय झील का सौन्दर्यीकरण कर पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। बैराज स्थित झील पर साहसिक पर्यटन एवं वाटर स्पोर्ट्स प्रारंभ कराएं जाएंगे।  ऋषिकेश में बहुमंजिला पार्किंग का निर्माण कराया जाएगा।  ऋषिकेश में मां गंगा की धारा को निरंतर व व्यवस्थित स्वरूप में त्रिवेणी घाट पर लाया जाएगा।

Video भाजपा जनआशीर्वाद यात्रा

कैम्पा योजना के अन्तर्गत वनों से सटे गांवों जैसे सत्यनारायण मंदिर से गौहरीमाफी, साहबनगर, भट्टोवाला, रूषाफार्म (गुमानीवाला) में सड़क तथा विद्युत एवं अन्य जरूरी सुविधायें उपलब्ध कराई जाएगी। गुलदार प्रभावित क्षेत्र रायवाला, साहबनगर, खदरी के निवासियों की जानमाल की सुरक्षा का प्रबन्ध किया जाएगा।  खदरी, लक्कडघाट, गुमानीवाला, रूषाफार्म, भट्टोंवाला, छिद्दरवाला आदि क्षेत्रों में हाथी व अन्य वन्यजीवों से सुरक्षा के प्रबन्ध किए जाएंगे।  बाढ़ प्रभावित क्षेत्र गौहरीमाफी, साहबनगर, ठाकुरपुर (खैरीखुर्द), गढ़ीमयचक में बाढ़ सुरक्षा के लिए प्रभावी कार्यवाही यथाशीघ्र आरम्भ की जाएगी।  ग्रामीण क्षेत्रों में हाईटेक मिनी स्टेडियम की स्थापना की जाएगी।  ऋषिकेश में सड़कों के निर्माण के लिए राज्य योजना से 20 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। निराश्रित गौवंश को आश्रय हेतु गौशाला की स्थापना कराई जाएगी।

Pls clik

प्राइमरी स्कूल में स्टूडेंट्स लंच बॉक्स नहीं ले जा पाएंगे, सचिव का आदेश

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *