कांग्रेस में घर वापसी के बाद हुए सफल राजनीतिक शो से दिया भाजपा को जवाब
देहरादून में भाजपा के चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी व कोटद्वार में आप के कोठियाल ने निकाली तिरंगा यात्रा
अविकल उत्त्तराखण्ड
हल्द्वानी/कोटद्वार/देहरादून। उत्त्तराखण्ड में चुनावी रैलियों और बैठकों का सिलसिला तेज हो गया । गुरुवार को भाजपा, कांग्रेस व आम आदमी पार्टी के खेमे में राजनीतिक हलचल तेज रही। लेकिन भाजपा छोड़ कांग्रेस में घर वापसी करने वाले यशपाल आर्य का हल्द्वानी शो नयी राजनीतिक हलचल मचा गया।
देखें वीडियो
हल्द्वानी के रामलीला मैदान में आहूत विजय शंखनाद रैली में यशपाल आर्य के शो में तमाम दिग्गजों ने शिरकत की। परिवर्तन रैली के बाद हुए कांग्रेस के इस बड़े राजनीतिक कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ को देख नेताओं के भी चेहरे खिले।
भारी आत्मविश्वास में नजर आ रहे यशपाल आर्य ने भाजपा की कार्यप्रणाली पर जबरदस्त हमला बोल कांग्रेस को जिताने की अपील की। घर वापसी के बाद अक्टूबर मध्य में आर्य को हल्द्वानी में एक रैली करनी थी। लेकिन बेमौसमी प्राकृतिक आपदा के बाद रैली स्थगित करनी पड़ी।
लिहाजा, गुरुवार को हुई विजय शंखनाद रैली में कांग्रेस में दिखे उत्साह से विपक्षी भाजपा खेमे में विशेष बेचैनी देखी गयी। पहाड़ी ढोल दमौ की थाप पर नृत्य कर रहे कलाकारों ने रामलीला मैदान में अजब माहौल जगा दिया।
प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, पूर्व सीएम हरीश रावत, गणेश गोदियाल, प्रीतम सिंह, रणजीत रावत समेत कई दिग्गज हल्द्वानी में उमड़े जनसैलाब से गदगद नजर आए। आज की विजय शंखनाद रैली ने कुमाऊँ के तराई से लेकर पहाड़ी इलाकों में कांग्रेस को अतिरिक्त आक्सीजन दे दी।
इसके अलावा देहरादून में भाजपा के चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने पूर्व विधायकों व दायित्वधारियों की बैठक में चुनावी तैयारियों का जायजा लिया।
दूसरी ओर, आम आदमी पार्टी के सीएम पद के उम्मीदवार ने कोटद्वार विधानसभा में तिरंगा यात्रा निकाली।
Pls clik
बिहार के छठ के बाद अब उत्त्तराखण्ड के इगास बग्वाल पर भी होगी छुट्टी
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245