कांग्रेस विधायक राजकुमार भाजपा में हो गए थे शामिल। नेता प्रतिपक्ष ने अयोग्य घोषित करने संबंधी याचिका दायर की थी
अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून। कांग्रेस छोड़ने के बाद विधानसभा की सदस्यता पर मंडराते खतरे को भांपते हुए विधायक राजकुमार ने इस्तीफा देने में ही बेहतरी समझी। पुरोला से विधायक राजकुमार ने सोमवार की दोपहर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल को इस्तीफा सौंप दिया। विस अध्यक्ष ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया।

गौरतलब है कि विधायक राजकुमार ने 12 सितम्बर को कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गए थे। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने 22 सितम्बर को याचिका पेश कर विधायक राजकुमार को अयोग्य घोषित कर सदस्यता रद करने की मांग की थी।
दल बदल कानून के तहत पुरोला से कांग्रेस विधायक की विधानसभा की सदस्यता खत्म होने के पूरे आसार थे।लिहाजा, विधायक राजकुमार ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। विधानसभा सचिवालय की अधिसूचना के बाद उत्तरकाशी जिले की पुरोला विधानसभा रिक्त मानी जायेगी।
Pls clik-विधायक राजकुमार से जुड़ी खबरें
कांग्रेस बोली, mla राजकुमार को अयोग्य व पुरोला सीट रिक्त घोषित करें
भाजपा प्रभारी दुष्यंत गौतम का फूंका पुतला, मुकदमा दर्ज कराने की मांग


