कांग्रेस ने खटीमा तो भाजपा ने श्रीनगर में चलाये चुनावी तीर
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने श्रीनगर रैली को ऐतिहासिक बताया
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। उत्त्तराखण्ड के खटीमा व श्रीनगर से क्रमशः कांग्रेस व सत्तारूढ़ भाजपा ने चुनावी जंग को एक कदम और आगे बढ़ाया। श्रीनगर में सीएम धामी के साथ कई कैबिनेट मंत्री व विधायकों ने जन आशीर्वाद यात्रा में शिरकत की। वहीं सीएम की विधानसभा खटीमा में कॉग्रेस ने पूरी ताकत झोंकते हुए सरकार पर हमला बोला।
गढ़वाल व कुमायूँ के इन दो बड़े राजनीतिक केंद्रों में हुई इस राजनीतिक हलचल के तापमान को मापने के लिए गुणाभाग भी शुरू हो गयी।
प्रभारी देवेंद्र यादव समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एक बड़े वाहन में सवार नजर आए। गानों व नारेबाजी से जनता में जोश भर 2022 की जंग में जीत की अपील करते कांग्रेस नेता सत्ता परिवर्तन का बिगुल बजा गए।
राज्य आंदोलन की प्रमुख स्थली खटीमा में कांग्रेस के नेताओं ने भाजपा सरकार की खामियां गिना जनता से बदलाव की अपील की। खटीमा की परिवर्तन यात्रा में कई वर्गों के जुड़ाव से कांग्रेस खेमे में विशेष जोश भी देखा गया। खटीमा में सीएम धामी को चुनौती देकर कांग्रेस ने अपने चुनावी अभियान को नयी दिशा देने की भी कोशिश की। पार्टी के सभी ध्रुव परिवर्तन रैली का हिस्सा बने। रैली स्थल भी खचाखच भरा था।
उधर, श्रीनगर में भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा का आगाज़ तो उत्साहजनक देखा गया लेकिन शुरुआती दौर में रैली स्थल के अधिकांश हिस्से के खाली रहने से भाजपा के रणनीतिकार पसोपेश में अवश्य दिखे। सीएम धामी के हेलीपैड से रैली स्थल के रास्ते में लगभग एक दर्जन स्थानों पर भव्य स्वागत हुआ। इससे भाजपा के मंत्री व विधायक काफी खुश भी नजर आए। जन आशीर्वाद यात्रा के मंच से की गई घोषणाओं से पौड़ी जिले में भाजपा को बेहतर करने की उम्मीद जगी है। हालांकि, रैली से पूर्व अधिकांश कुर्सियां खाली रहने की तस्वीर भी सोशल मीडिया में खूब वायरल हुई। लेकिन कैबिनेट मंत्री डॉ धनसिंह रावत ने दावा किया कि रैली ऐतिहासिक हुई।
चूंकि, राजनीतिक दृष्टिकोण से श्रीनगर को राज्य के बेहद जागरूक स्थान में गिना जाता है। श्रीनगर से निकली राजनीतिक हवा समूचे गढ़वाल के इलाके को प्रभावित करती रही है। भाजपा नेताओं का कहना है कि सीएम व अन्य दिग्गजों के आने के बाद सभा स्थल पूरी तरह भर गया था। खाली कुर्सियों की तस्वीर वायरल होने पर उन्होंने इसे विपक्ष की साजिश करार दिया।
भाजपा के सूत्रों का मानना है कि सीएम के स्वागत में रास्ते में खड़ी जनता को रामलीला ग्राउंड तक ले आते तो सभास्थल पर ऐतिहासिक नजर होता। हालांकि, सीएम ने श्रीनगर को नगर निगम बनाने समेत तमाम घोषणाएं की। इससे भाजपा को राजनीतिक लाभ लेने की उम्मीद दिखाई दे रही है। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धनसिंह रावत का कहना है कि नगर निगम की घोषणा से श्रीनगर में विकास की नयी।इबारत लिखी जाएगी।
इस जन आशीर्वाद यात्रा में कैबिनेट मंत्री महाराज, हरक सिंह रावत, धन सिंह रावत, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, विधायक विनोद कंडारी, दिलीप रावत, मुकेश कोली समेत अन्य बड़े नेता मौजूद थे। स्वास्थ्य व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत श्रीनगर विधानसभा का प्रतिनिधित्व करते हैं।
उधर खटीमा में प्रभारी देवेंद्र यादव, राजेश धर्माणी, दीपिका पांडेय सिंह, हरीश रावत, प्रीतम सिंह, गणेश गोदियाल, रणजीत रावत, तिलकराज बेहद, भुवन कापड़ी,कुंजवाल, प्रदीप टम्टा, आर्येन्द्र शर्मा समेत कई अन्य नेताओं ने परिवर्तन रैली का नेतृत्व किया।
खटीमा रैली में उमड़ी भीड़ से कांग्रेस कैम्प में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
Pls clik-श्रीनगर में सीएम की जनआशीर्वाद यात्रा
ब्रेकिंग- सीएम धामी ने श्रीनगर को नगर निगम बनाने की घोषणा
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245