कांग्रेस गैरसैंण समेत कई मुद्दे उठाएगी, पार्टी विधानमंडल दल की बैठक में बनी रणनीति

सोमवार को वार्मअप हुई कांग्रेस मंगल से सदन में बोलेगी हमला

कांग्रेस प्रदेश के ज्वलंत मुद्दों पर सरकार को सदन में पुरज़ोर तरीक़े से उठाएगी

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। मंगलवार से शुरू हो रहे उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र में कांग्रेस ने भाजपा सरकार को घेरने के लिए कमर कस ली। ईडी के समक्ष राहुल गांधी की पेशी के बाद कांग्रेस संगठन के प्रदर्शन को वार्मअप ट्रेनिंग के तौर पर लिया जा रहा है। उधर, पूर्व सीएम हरीश रावत पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गैरसैण से सरकार पर दबाव बनाएंगे।

इधर, सोमवार को सीएम आवास में भाजपा विधानमंडल दल की बैठक में विपक्ष के हमले की थार को कुंद करने की रणनीति बनी। जबकि नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों की हुई बैठक में सदन के अंदर और बाहर धारदार मुद्दे तय किये गए।


बैठक में तय किया गया कि बजट सत्र गैरसैंण के बजाय देहरादून, बेरोजगारी, महंगाई, भू कानून, लोकपाल, भ्रष्टाचार, पेयजल,बिजली, स्वास्थ ,पुरानी पेन्शन बहाली ,चारधाम यात्रा, आपदा प्रबंधन जैसे मुद्दों पर विपक्ष सरकार को घेरने के लिए सदन में उतरेगा।

सोमवार को वार्मअप हुई कांग्रेस


नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का कहना है कि सकारात्मक राजनीति के साथ जनमुद्दों की पैरवी करना विपक्ष का दायित्व है।कांग्रेस राज्य में बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई, लगातार बढ़ रही दुर्घटनाओं के कारण जन-धन की हानि, भ्रष्टाचार को लगातार मिल रहे पोषण और चारधाम यात्रा व्यवस्था में सरकार की नाकामी जैसे ज्वलंत मुद्दों के प्रति सरकार का ध्यान आकर्षित कर समाधान की पैरवी करेगी।

सरकार यदि विपक्ष के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ सदन चलाना चाहेगी तो उसे पूरा सहयोग मिलेगा।लेकिन विपक्ष के माध्यम से सदन में जनता की आवाज को दबाने की कोशिश होगी तो इसे अच्छी परंपरा नहीं कहा जाएगा।नेता प्रतिपक्ष आर्य ने कहा कि कांग्रेस हंगामे की नहीं मुद्दों की राजनीति पर विश्वास करती।प्रचंड बहुमत के बल पर विपक्ष को अनसुना करने की कोशिश हुई तो सड़क से सदन तक लोकतांत्रिक तरीके से विरोध भी किया जाएगा।

कांग्रेस विधानमंडल दल की बैठक में पार्टी विधायक मौजूद रहे।

Pls clik

केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग पर कांग्रेस ने दून में किया जोरदार प्रदर्शन

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *