2002 व 2012 में मेरे चेहरे पर वोट दिया पर बागडोर मेरे हाथ नहीं आयी

पूर्व सीएम हरीश रावत का ताजा ट्वीट। कह दिया कि लोगों ने 2002 व 2012 के विधानसभा चुनाव में इसलिए वोट दिया कि हरीश रावत सीएम होगा। पार्टी के मौजूदा राजनीतिक दृश्य की ओर इशारा करते हुए यह भी कहा कि लोगों को पता होना चाहिए कि जिस व्यक्ति को हम वोट दे रहे हैं उसका राजनीतिक एजेंडा क्या है?

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। पूर्व सीएम व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरीश रावत ने अपने ताजा ट्वीट में साफ-साफ कह दिया कि 2002 व 2012 में लोगों ने मेरे चेहरे पर वोट दिया । यह भी लिखा कि 2002 व 2012 में लोगों ने यह मानकर वोट दिया कि हरीश रावत सीएम होगा। लेकिन बागडोर मेरे हाथ नहीं आयी। मेरे हाथ सिर्फ अपेक्षाएं ही आयी।

Ex cm harish rawat

कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने ताजातरीन ट्वीट में एक बार फिर मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने का मुद्दा उठाते हुए 2002 से लेकर अपनी सरकार में नौ जिले बनाने की बात भी छेड़ी है। साथ ही 100 करोड़ के बजट का प्रावधान होने के बावजूद जिले की मांग पूरी नहीं होने पर आपदा व केंद्र में न सुनने वाली सरकार को जिम्मेदार भी ठहराया। Ex cm harish rawat

पूर्व सीएम हरीश रावत के ट्वीट के सम्पूर्ण अंश

काशीपुर में, फिर खटीमा में लोगों ने मुझसे कहा कि आपने हमको जिला नहीं दिया, बड़ी उम्मीदें थी। मैं, उनको कैसे समझाता कि मैं 9 नये जिले खोलने की पूरी तैयारी कर चुका था, 100 करोड़ रुपये का बजट का प्राविधान भी किया था, लेकिन ज्यों ही 1 जिले को खोलने का प्रस्ताव आया तो सरकार डगमगाने लग गई। उत्तराखंड में मुझसे बहुधा लोग सवाल करते हैं कि हमारी आशाओं का उत्तराखंड नहीं बना, लोग मुझसे और भी कुछ बड़े प्रश्नों पर कहते हैं कि आपने क्यों नहीं कर दिया? मैं, कैसे उनसे विनती करूं कि मुझे तो बागडोर ही ऐसे समय में मिली, जब आपदा से ग्रस्त राज्य था और केंद्र में हमारी न सुनने वाली सरकार आ चुकी थी, लेकिन इसके बावजूद भी मैंने सभी चुनौतियों को छूने की कोशिश की, हाँ 2002 में मैं जानता हूंँ कि लोगों ने मेरे चेहरे पर वोट दिया, मैं जानता हूंँ वर्ष 2002 में लोगों ने यह मानकर के वोट किया कि हरीश रावत मुख्यमंत्री होगा, वर्ष 2012 में भी कुछ ऐसी ही स्थिति थी मगर बागडोर मेरे हाथ में नहीं आयी, मेरे हाथ में तो केवल अपेक्षाएं आयी, अब मैं एक ऐसे पड़ाव पर हूंँ कि जिनमें अपेक्षाओं के बोझ के साथ निवृत होना बहुत कठिन हो जायेगा! लोगों को हमारे जैसे राज्य में यह मालूम होना चाहिये कि जिस व्यक्ति को हम वोट दे रहे हैं उसका एजेंडा क्या है? ताकि पार्टी और लोग भी अपनी सोच को उसी के अनुसार ढाल सकें। इसलिये मैं, मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने पर जोर दे रहा हूँ।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *