…तो राज्यसभा तो नहीं जा रहे कर्नल कोठियाल
…तो भाजपा ने कर्नल को आप पार्टी में ‘प्लांट’ किया था
..तो इस पूरे खेल में चर्चित पूर्व नौकरशाह क्या रोल रहा ?
अविकल थपलियाल
देहरादून। चुनाव से पहले उत्तराखंड में शुरू हुआ दल बदल का खेल अभी भी जारी है। ‘ आप’ पार्टी के सीएम चेहरे रहे कर्नल अजय कोठियाल आज सीएम धामी की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए।
विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त झेल चुके कर्नल कोठियाल को आप पार्टी नेतृत्व पहले ही किनारे कर चुका था। “आप” पार्टी के संगठनात्मक स्तर पर हुए फेरबदल में भी कोठियाल को कोई तवज्जो भी नहीं दी गयी।
दरअसल, विधानसभा चुनावों में भारी भरकम प्रचार के बावजूद आप पार्टी महज 3.3 प्रतिशत वोट ही हासिल कर पायी जबकि खुद कर्नल कोठियाल गंगोत्री सीट से अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए थे।
विधानसभा चुनाव परिणाम से कर्नल कोठियाल की राजनीतिक पकड़ की भी पोल खुली। अपने सीधे सपाट चुनाव प्रचार की वजह से कोठियाल नेताओं से समन्वय भी स्थापित नहीं कर पाए।
चुनाव से पहले सीएम उम्मीदवार घोषित करने के बाद अन्य दलों के नेताओं ने भी आप पार्टी में जाने की मंशा छोड़ दी। कुल मिलाकर केजरीवाल के कई रोड शो, रोजगार गारंटी व मुफ्त बिजली- पानी के वादे के बाद भी मतदाता आप पार्टी से दूर ही रहा।
चुनाव बाद बदले राजनीतिक समीकरण के तहत 18 मई को इस्तीफा देने के बाद से ही कर्नल कोठियाल के भाजपा में जाने की चर्चाएं शुरू हो गयी थी। प्रदेश के एक चर्चित नौकरशाह की भो इस पूरे खेल में भूमिका बताई जा रही है। अब तो यह भी कहा जा रहा है कि कर्नल कोठियाल को भाजपा राज्यसभा भी भेज सकती है। हालांकि, इस फैसले से पार्टी के अंदर नाराजगी के स्वर भी बुलन्द होने की संभावना है।
इधर, प्रदेश के राजनीतिक हलकों में कर्नल कोठियाल के भाजपा प्रवेश पर कांग्रेस का वह पुराना आरोप भी सत्यता के काफी निकट दिखाई दे रहा है, जिसमें कांग्रेस नेता कर्नल कोठियाल को भाजपा की बी टीम करार देते थे। उस समय “आप” के सिरमौर बने कर्नल कोठियाल के बारे में यह अफवाह भी बहुत तेजी से फैली थी कि भाजपाने ही उन्हें विशेष आपरेशन के तहत आप पार्टी में ‘प्लांट’ किया है।
अब चूंकि, कर्नल ने भाजपा का दामन पकड़ लिया है। ऐसे में इस मुद्दे पर भी विश्लेषक सिर जोड़े बैठे हैं कि सेना के हीरो लेकिन राजनीतिक अखाड़े के फुस्स कारतूस को भाजपा ने अपनी राइफल में किस राजनीतिक गणित के तहत लोड किया…
Pls clik
भू माफिया यशपाल व तीन अफसरों के सम्बन्धों की हाई लेवल जांच हो-कांग्रेस
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245