भाजपा के ताजे ब्लू प्रिंट के मुताबिक पितृ पक्ष के बाद धामी कैबिनेट में होगा बदलाव
अविकल थपलियाल
देहरादून। दिल्ली में पीएम मोदी व पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद भर्ती घोटाले पर सीएम धामी के एक्शन की तारीफ करते हुए पूर्व सीएम बद्रीनाथ दर्शन के लिए निकल गए। PM MODI
गुरुवार की रात दिल्ली से लौटे पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत शुक्रवार की सुबह बद्रीनाथ की दिशा में चल पड़े। रुद्रप्रयाग समेत अन्य जगहों पर त्रिवेंद्र सिंह रावत के स्वागत की खबरें व फोटो सोशल मीडिया में वॉयरल होती रही।
भाजपा सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक त्रिवेंद्र को पार्टी ने 2022 के विधानसभा चुनाव नहीं लड़वाने के अलावा राज्यसभा के लिए भी कंसीडर नहीं किया था। भाजपा हाईकमान ने पिछड़ा कार्ड खेलकर राज्यसभा में में रुड़की निवासी प्रतिभा सैनी को भेज दिया था।
भाजपा की राजनीति में पहली बार किनारे खड़े कर दिए गए पूर्व सीएम त्रिवेंद्र के भर्ती घोटाले में ‘सक्रिय’ होने के बाद अंदरूनी राजनीति में फेरबदल की खबरें गर्म हैं। loksbha 2024 election
गौरतलब है कि पीएम मोदी व नड्डा से मुलाकात के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भर्ती घपले में सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्णयों की खुलकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि सीएम धामी ने uksssc पेपर लीक में एक्शन लेते हुए लगभग तीन दर्जन अभियुक्तों को सलाखों के पीछे भेज दिया। जबकि विधानसभा बैकडोर भर्ती में ईमानदार अधिकारियों की टीम को जांच का जिम्मा सौंपा है। और दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।
सुत्रों के मुताबिक बेरोजगार युवाओं से जुड़े भर्ती मसले पर पार्टी नेताओं की ‘मिलीभगत’ से हुए नुकसान की भरपाई के लिए शीर्ष नेतृत्व ने एक डैमेज कंट्रोल ब्लू प्रिंट तैयार किया है।
इसके तहत 2024 के लोकसभा चुनाव में त्रिवेंद्र सिंह रावत की उम्मीदवारी पर भी सरसरी तौर पर निगाह डाली गई है। अगर भाजपा की डेगची में चावल व दाल के सही अनुपात की खिचड़ी पक गयी तो त्रिवेंद्र सिंह रावत को पौड़ी लोकसभा सीट से चुनावी अखाड़े में उतारा जा सकता है। इस वक्त पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत पौड़ी लोकसभा से सांसद हैं। हालांकि, एक खेमा त्रिवेंद्र को राज्यपाल बनाये जाने की खबरों को भी हवा दे रहा है।
भाजपा के ताजे ब्लू प्रिंट में पितृ पक्ष के बाद मंत्रिमंडल में बदलाव की भी खबरें हैं। कुछ मंत्री हटेंगे। कुछ नए बनेंगे। और कुछ के विभाग बदले जाएंगे।
फिलहाल, दिल्ली से लौटते ही पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पौड़ी लोकसभा की विभिन्न विधानसभाओं में फूल मालाएं पहनते हुए बद्रीनाथ जी के दर्शन को पहुंच गए हैं…भर्ती घोटाले के किंतु परन्तु के बीच ऋषिकेश-कर्णप्रयाग पटरी पर फिलहाल राजनीति की रेल सीटी तो मारने लगी है…
Pls clik- पूर्व सीएम त्रिवेंद्र के दिल्ली दौरे की खबर
भर्ती घोटाले में पीएम मोदी ने त्रिवेंद्र की सुनी भी और सुनायी भी
कैबिनेट के फैसले
पुष्कर सिंह धामी मंत्रिमंडल ने लिए खास फैसले
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245