अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। हरिद्वार में गंगा स्नान व अखाड़ों मे मत्था टेकने के बाद पूर्व सीएम हरीश रावत का 4 मिनट 20 सेकंड का एक वीडियो वायरल हुआ। इसे हल्द्वानी से जारी किया गया। वीडियो की शुरुआत एक गीत से होती है । गीत के बोल हैं हरदा हमारा आला दुबारा। वीडियो की शुरुआत रणसिंगा की गूंज से होती है।
विधानसभा चुनाव में सीएम फेस की वकालत कर रहे पूर्व सीएम के इस सांग वीडियो में उनके कार्यकाल की उपलब्धियों को गीत संगीत में लयबद्ध किया गया है। पहाड़ी उत्पादों को लेकर की गई कोशिश के अलावा विकास योजनाओं को गीत के तौर पर पिरोया गया है। घर पर दी गयी दावतों, भुट्टा भूनते, चाय बनाते समय के वीडियो भी जोड़े गए हैं।
हरदा हमारा आला दुबारा वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करे
गाने के साथ साथ जनता से मेल मुलाकात, अभिनन्दन समेत पुराने वीडियो के अंश भी वीडियो में चस्पा किये गए हैं। वीडियो की शुरुआत में ही पहाड़ी पारंपरिक पोशाक पहने व हाथ में तलवार लिए कलाकार की कलाबाजी भी ध्यान खींचती है।
हरीश रावत का यह वीडियो ऐसे समय में पूरी तैयारी के साथ तैयार किया गया जब वो पार्टी के अंदर अपने मुद्दों को लेकर जूझ रहे हैं। और अपने कार्यक्रम भी अलग से कर रहे हैं। पार्टी नेतृत्व विधानसभा चुनाव में सामूहिक नेतृत्व की बात कर रहा है जबकि हरीश रावत चुनावी चेहरे की वकालत में ताल ठोके हुए है।
इस वीडियो के जरिये हरीश गुट ने पार्टी के अन्य गुटों को भी सीधे सीधे यह संदेश दे दिया है कि…हरदा हमारा आला दुबारा
हरदा हमारा आला दुबारा गीत को स्वर माया उपाध्याय ने दिया है।संगीत चित्रेश बिष्ट व निर्देशन रितेश जोशी का है।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245