लेटर वॉर-सिसोदिया ने भाजपा मंत्री कौशिक को 6 जनवरी का फिर दिया न्योता

भाजपा व आप पार्टी राज्य से जुड़े मुद्दों पर बहस के सवाल पर एक दूसरे से बुरी तरह उलझ गई है। 3 जनवरी को मंत्री कौशिक ने पत्र लिखा और अब डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने जवाब भेजा है ।

डिबेट के लिए, मदन कौशिक को दोबारा भेजा निमंत्रण,दिल्ली आकर देंखें ,कितने हुए हैं विकास कार्य- मनीष सिसोदिया, उपमुख्यमंत्री दिल्ली

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून में 4 जनवरी की बहस में कैबिनेट मंत्री

मदन कौशिक का इंतजार करने और फिर दिल्ली लौटने के बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने उत्तराखंड के शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक को एक बार फिर पत्र भेजा है।

उन्होंने 5 जनवरी के पत्र में लिखा है कि मदन कौशिक जी ने उत्तराखंड के विकास कार्यों को लेकर 20 दिसंबर 2020 को बहस का निमंत्रण स्वीकार किया था और बताया था कि मनीष जी को पांच नहीं बल्कि त्रिवेन्द्र सरकार के 100 काम गिनवाएंगे। लेकिन जब समय और जगह तय हुई तो मदन कौशिक जी खुली बहस में नहीं आए। जिससे यह स्पष्ट होता है कि उत्तराखंड सरकार द्वारा कोई विकास कार्य हुए ही नहीं।

उन्होंने कहा कि 4 जनवरी को मदन कौशिक बहस करने नहीं आए लेकिन ,मनीष सिसोदिया ने उन्हें 6 जनवरी का भी निमंत्रण भेज दिया गया है जिसमें उन्हें उनके अनुसार दिल्ली में बहस का आमंत्रण भेजा है ,ताकि जो विकास के कार्य दिल्ली सरकार ने किए हैं मदन कौशिक जी खुद चलकर उन कार्यों को देखें और फिर उसके बाद उनसे खुली बहस करें। मनीष सिसोदिया ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि 6 जनवरी को मदन कौशिक जरुर दिल्ली आकर उनसे मिलेंगे और एक सार्थक बहस करेगे जिसका उनको इंतज़ार है ।

इसके अलावा उम्मीद जताई इस बार मदन कौशिक बहस से भागेंगे नहीं बल्कि अपने कहे अनुसार 6 जनवरी को दिल्ली आकर दिल्ली मॉडल भी देखेंगे और उत्तराखंड के बारे में भी चर्चा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *