नड्डा से 45 मिनट अलग से हुई मंत्री हरक की चर्चा
विधायक उमेश शर्मा काऊ के मसलों के भी सुलझाने का मिला भरोसा
अविकल उत्त्तराखण्ड
नई दिल्ली। विधानसभा चुनावों को लेकर कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को बड़ी जिम्मेदारी मिलने जा रही है। शनिवार को हाईकमान के विशेष निर्देश पर दिल्ली पहुंचे हरक सिंह रावत की राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से 45 मिनट अकेले में बात हुई। भाजपा मुख्यालय में हुई वन टू वन बैठक में 2022 के चुनावों को लेकर गंभीर चर्चा हुई।
बातचीत के बाद नड्डा ने हरक सिंह रावत को दिल्ली में ही रुक कर वरिष्ठ केंद्रीय नेताओं से मंथन की सलाह दी। सम्भवतः गृह मंत्री अमित शाह से रविवार को मंत्री हरक सिंह की बैठक हुई थी। लेकिन कोटद्वार विधानसभा में कार्यक्रम लगे होने के कारण हरक सिंह ने नड्डा से दिल्ली में रुकने पर असमर्थता जताई।
कोटद्वार के दौरे के बाद मंत्री हरक सिंह दिल्ली में गृह मंत्री शाह से मुलाकात करेंगे। यह मुलाकात अगले 3 से 4 दिन के बीच होने को उम्मीद है।
इधर, पुष्ट सूत्रों के मुताबिक नड्डा ने मंत्री हरक सिंह से कांग्रेस व आम आदमी पार्टी के मौजूदा स्थिति को लेकर चर्चा की। गढ़वाल व कुमाऊँ में कमोबेश हर प्रमुख सीट पर मंत्री हरक सिंह से फीड लिया गया।
इसके अलावा हाल ही में यशपाल आर्य के भाजपा छोड़ने के बाद होने वाले संभावित नुकसान को लेकर भी गुणा भाग की गई। सूत्रों के मुताबिक 45 मिनट अकेले में बातचीत के बाद राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी व विधायक उमेश शर्मा काऊ भी सामूहिक तौर पर नड्डा के साथ जारी बैठक में शामिल हुए।
पुष्ट सूत्रों के मुताबिक नड्डा ने विधायक उमेश शर्मा से जुड़े मामलों को हल करने का पूरा भरोसा दिया। विधायक उमेश शर्मा और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र समर्थकों के बीच लंबे समय से जंग चल रही है।
सूत्रों के मुताबिक भाजपा हरक सिंह रावत को चुनाव प्रचार अभियान समिति की बागडोर सौंप कर पूर्व सीएम हरीश रावत को काउंटर करने के पूरे मूड में दिख रही है। इन दिनों लंबे समय से हरीश बनाम हरक की जंग सुर्खियों में है।
दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा से मुलाकात की पुष्टि करते हुए कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि जल्द ही उनकी मुलाकात गृह मंत्री अमित शाह से होगी। इस मुलाकात में भाजपा के चुनाव प्रचार अभियान को लेकर चर्चा होने की उम्मीद है।
Pls clik मंत्री हरक पहुंचे दिल्ली
हरक- काऊ दिल्ली पहुंचे,हलचल तेज
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245