आठ बजे शुरू होगी मतगणना
17 अप्रैल के मतदान में 43.28 प्रतिशत हुआ मतदान
कुल वोटर 962421, पुरुष 49193, महिला 47048
भाजपा – महेश जीना, कांग्रेस- गंगा पंचोली, सर्वजन स्वराज पार्टी – शिव रावत, पीपीई डेमोक्रेटिव से नंद किशोर, उपपा- जगदीश चंद्र, निर्दलीय सुरेंद्र सिंह सल्ट व उक्रांद समर्थित पान सिंह चुनावी अखाड़े में उतरे ।
अविकल उत्त्तराखण्ड
सल्ट, अल्मोड़ा। अब से कुछ घण्टे बाद सल्ट उपचुनाव का रिजल्ट सामने आ जाएगा। सात उम्मीदवारों में मुख्य मुकाबला भाजपा व कांग्रेस के बीच है। भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह जीना की मृत्यु के बाद सल्ट के उप चुनाव में लगभग 43 प्रतिशत मतदाताओं ने हिस्सा लिया। 17 अप्रैल को वोट डाले गए थे। हरीश रावत बनाम भाजपा की इस जंग में नये सीएम की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है। 2022 के विधानसभा चुनाव से पूर्व हुए सल्ट के समर का परिणाम भाजपा व कांग्रेस के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं होगा।
सीएम तीरथ रावत के कमान संभालने के बाद हुए पहले उपचुनाव में भाजपा के साथ कांग्रेस ने बहु पूरी ताकत झोंकी। कांग्रेस के प्रभारी देवेंद्र यादव ने तो लगभग सात-आठ दिन सल्ट में बिताए।
कोरोना से उबर कर पूर्व सीएम हरीश रावत भी अपनी पसंदीदा उम्मीदवार गंगा पंचोली के लिए आखिरी समय में तीन जनसभाएं कर गए। प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह भी पूरे लाव लश्कर के साथ मैदान में डटे रहे।
चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह जीना की मौत से उपजी सहानुभूति लहर व विकास कार्यों के बल लड़ती नजर आयी। भाजपा ने स्टार प्रचारकों की सूची में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को शामिल न कर व दुष्कर्म के आरोप में घिरे विधायक महेश नेगी को जगह देकर एक नयी चुनावी बहस को जन्म दिया। हालांकि, बाद में भूल सुधार करते हुए पार्टी ने त्रिवेंद्र को भी स्टार प्रचारक माना।
इधर, पूर्व सीएम हरीश रावत के बरसों बरस तक करीबी रहे पूर्व विधायक रणजीत रावत का मतदान से 48 घण्टे पहले वायरल हुए वीडियो ने भी खासी खलबली मचाई। इस वीडियो में पूर्व विधायक रणजीत रावत ने हरीश रावत पर जमकर निशाना साधते हुए उन्हें डरा हुआ व्यक्तित्व करार दिया था। रणजीत रावत ने ठीक 15 अप्रैल को हरीश रावत के सल्ट दौरे के समय कई पुरानी ढकी छिपी बातों को निकाल कर चुनावी सनसनी मचा दी थी।
सल्ट से ही विधायक रहे रणजीत रावत ने स्वंय को चुनैव प्रचार से अलग रखा था। वो अपने बेटे व ब्लाक प्रमुख विक्रम रावत के लिए टिकट मांग रहे थे। लेकिन कोरोना संक्रमित होने के बाद दिल्ली एम्स में भर्ती हरीश रावत ने गंगा पंचोली को टिकट दिलवा रणजीत रावत की चुनावी तैयारियों को तगड़ा झटका दे दिया था।
Plss clik
कोरोना से जंग-किन्नर रजनी ने राहत कोष में 21 लाख दे पेश की मिसाल
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245