कांग्रेस ने सीमांत माणा गांव से भारत जोड़ो यात्रा का बिगुल फूंका

यात्रा का पहला दिन अंकिता भंडारी को समर्पित कर पुलिस जांच पर उठाए सवाल

अविकल उत्तराखण्ड


माणा, बद्रीनाथ। विश्व प्रसिद्ध बद्रीनाथ धाम में पूजा अर्चना के साथ ही उत्तराखण्ड कांग्रेस ने सीमांत माणा गांव से भारत जोड़ो यात्रा का श्रीगणेश किया। इस दौरान पारम्परिक वेशभूषा में स्थानीय लोगों ने यात्रा में हिस्सा लिया।

इस मौके पर  नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा व उपनेता भुवन कापड़ी सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने यात्रा में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।

कांग्रेस ने माणा गांव से शुरू हुई यात्रा का पहला दिन अंकिता भंडारी को समर्पित किया। यात्रा में मौजूद कांग्रेस नेताओं ने कहा कि अंकिता हत्याकांड से जुड़े सबूतों को मिटाया जा रहा है। और एसआईटी अभी तक वीआईपी के नाम का खुलासा नहीं कर पायी। कांग्रेस नया यशपाल आर्य ने कहा कि अंकिता के माता पिता ने हाईकोर्ट में अर्जी देकर सीबीआई जांच की मांग की है।

आर्य ने भाजपा विधायक रेणु बिष्ट की भूमिका व आरोपी पुलकित की कैंडी फैक्ट्री में आग लगने की घटना को एक साजिश बताया।

प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा ने कहा कि इस पूरी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान विधानसभा व uksssc भर्ती घोटाले में सरकार की लापरवाही को जनता के सम्मुख रखा जाएगा।

गौरतलब है कि माणा गांव से शुरू हुई यात्रा का पहला चरण 8 नवंबर को रुद्रप्रयाग में समाप्त होगा।

दूसरे चरण की यात्रा टिहरी में श्री देव सुमन व स्वतंत्रता सेनानी गब्बर सिंह के गांव या मूर्ति स्थल से आरम्भ होगी।

तीसरे और चौथे चरण की यात्रा कुमाऊं मंडल से शुरू की जाएगी। और हरिद्वार में भारत जोड़ो यात्रा का समापन होगा। इस दिन कांग्रेस के दिग्गज गंगा आरती में हिस्सा लेंगे।

uttarakhand Congress blew the bugle of India Jodo Yatra from the border area Mana village of district chamoli


Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *