शिमला के गुरुद्वारे में माथा टेका… चाय की चुस्कियों के बीच चुनाव पर चर्चा और भाजपा उम्मीदवारों को जिताने की अपील
अविकल उत्तराखण्ड
शिमला। उत्तराखण्ड के सीएम पुष्कर सिंह धामी शिमला पहुंचे। पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में जनसम्पर्क किया…प्रकाश उत्सव पर गुरुद्वारे में माथा टेका…चाय की दुकान पर चर्चा की और
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को हिमाचल विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान शिमला में आयोजित जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम में हिस्सा लिया। सी.टी.ओ चौक, मॉलरोड, शेरे पंजाब, लोअर बाजार, राम बाजार होते हुए राम मंदिर तक जनसंपर्क एवं डोर टू डोर कैंपेन किया। इस दौरान उन्होंने जनता को सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों, चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया एवं शिमला से पार्टी प्रत्याशी संजय सूद के पक्ष में वोट कर हिमांचल में भारी बहुमत वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का आह्वान किया।
हिमाचल चुनाव में जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत ओल्ड बस स्टैंड, शिमला से भाजपा प्रत्याशी संजय सूद की चाय की दुकान पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आम जनमानस से चाय पर चर्चा करते हुए भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
शिमला स्थित राम मंदिर हॉल में प्रवासी उत्तराखण्डी समाज एवं प्रबुद्धजनों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा प्रत्याशी संजय सूद के समर्थन में प्रतिभाग कर जनसभा को संबोधित किया एवं भारी बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार हिमाचल में बनाने का आह्वान किया।
इस दौरान शिमला से भाजपा प्रत्याशी संजय सूद, भाजपा प्रदेश महामंत्री ( उत्तराखंड) आदित्य कोठारी, रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा, गंगोलीहाट विधायक फकीर राम टम्टा, गोविंद खर्कवाल, उत्तराखंड महिला मोर्चा अध्यक्ष आशा नौटियाल एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि गण मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को शिमला, हिमाचल प्रदेश में गुरु नानक देव जी की 554 वीं जयंती पर शिमला स्थित गुरुद्वारे में माथा टेक आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर उनके साथ शिमला से भाजपा प्रत्याशी संजय सूद, भाजपा प्रदेश महामंत्री ( उत्तराखंड) आदित्य कोठारी, रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा, एवं अन्य लोग मौजूद रहे।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245