उत्तराखण्ड भाजपा उम्मीदवारों को एक बार फिर मोदी मैजिक की आस
कांग्रेस उम्मीदवारों ने अपनी दम पर लड़ी चुनावी जंग
दिल थाम कर बैठिए, खुलने वाला है मतदाताओं की बैटिंग का पिटारा
अविकल थपलियाल
देहरादून। बीते दस साल से लोकसभा व 2017 से विधानसभा चुनाव में मोदी नाम के सहारे ही उत्तराखण्ड में भाजपा की जय-विजय होती रही।
2014 व 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रदेश के मतदाताओं ने उम्मीदवार को न देखते हुए मोदी के चेहरे पर विश्वास जता भाजपा को पांचों लोकसभा सीटें दी।
कमोबेश 2024 में भी भाजपा नेताओं व उम्मीदवारों ने उत्तराखण्ड में मोदी के नाम का बारम्बार जाप कर तीसरी बार पीएम बनाने के लिए वोटों की गुहार लगाई।
पांचों लोकसभा सीट पौड़ी,टिहरी, हरिद्वार,नैनीताल-यूएसनगर और अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ सीट पर भाजपा उम्मीदवार गौण हो गए और सभी जगह पीएम मोदी को फिर से पीएम बनाने का नारा गूंजने लगा।
इस बार के चुनाव में भाजपा सांसदों के खिलाफ जनता की नाराजगी भी खूब झलकी। कई जगह उम्मीदवारों का विरोध भी हुआ। नतीजतन, चुनाव बहिष्कार भी बड़ा मुद्दा बना।
सत्ता विरोधी रुझान के बावजूद अगर भाजपा 2019 का इतिहास दोहराते हुए पांचों सीट जीतती है तो यह पीएम नरेंद्र मोदी की जीत मानी जायेगी। और अगर कुछ सीटों पर नतीजे उलट आते हैं या
तो यह हार भी मोदी के ही खाते में जोड़ी जाएगी।
जहां, उत्तराखण्ड में भाजपा की जीत मोदी नाम के इर्द गिर्द ही घूम रही है। वहीं, कांग्रेस में स्थिति इसके उलट दिख रही है।
अगर आज मंगलवार की मतगणना के बाद कांग्रेस अगर कुछ सीट भाजपा से झटकती है तो इसका सीधा क्रेडिट उम्मीदवारों के खाते जाएगा। चुनाव के दौरान कांग्रेस के दर्जनों छोटे-बड़े नेता भाजपा में गए। उसके बावजूद कांग्रेस उम्मीदवारों ने हौसला रखते हुए भाजपा का पुरजोर मुकाबला किया। और 2019 के हार के बड़े अंतर को कम करने की कोशिश के साथ जीत के दावे भी किये।
उत्तराखण्ड की पौड़ी, हरिद्वार सीट को लेकर कांग्रेस ने विशेष उम्मीदें बांधी हुई है। पौड़ी में गणेश गोदियाल और हरिद्वार में पूर्व सीएम हरीश रावत की बेटे वीरेंद्र रावत के लिए की गई बैटिंग के बाद भाजपा खेमे में भी हलचल देखी गयी।
टिहरी में निर्दलीय बॉबी पंवार ने त्रिकोणीय मुकाबले को रोचक बना दिया। नैनीताल व अल्मोड़ा सीट पर भाजपा के सांसद अजय भट्ट व अजय टम्टा के लिए 2019 जैसी एकतरफा विशाल जीत पर भी संशय बना हुआ है।
2024 लोकसभा चुनाव के भाजपा उम्मीदवार अनिल बलूनी, त्रिवेंद्र सिंह रावत, माला राजलक्ष्मी, अजय भट्ट, अजय टम्टा व कांग्रेस से गणेश गोदियाल,जोत सिंह गुनसोला, वीरेंद्र रावत, प्रकाश जोशी और प्रदीप टम्टा के अलावा निर्दलीय बॉबी पंवार के भाग्य का फैसला मंगलवार की शाम तक हो जाएगा..मतगणना शुरू होने में चंद मिनट बाकी हैं..सांसे थाम कर बैठिए….
Pls clik
उत्तराखण्ड की पांचों लोकसभा सीटों पर भाजपा-कांग्रेस के अपने-अपने दावे
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245