सीएम धामी ने दिल्ली चुनावों में रोड शो के अलावा 4 जनसभाओं को किया सम्बोधित
दिल्ली चुनावों में CM धामी की धमक
अविकल उत्तराखण्ड
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को दिल्ली नगर निगम चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में रोड शो व जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सुनने के लिए बड़ी तादात में प्रवासी उत्तराखण्डी और दिल्ली की जनता शामिल रही।
तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री ने सबसे पहले वार्ड संख्या 121, द्वारिक- ए से भाजपा प्रत्याशी रामनिवास गहलोत के समर्थन में ककरोला मार्केट रोड छावला से जे जे कॉलोनी सेक्टर- 3, द्वारका तक रोड शो कर प्रत्याशी के पक्ष में आगामी 4 दिसंबर को भारी मतों से विजय बनाने की अपील की।
मुख्यमंत्री के रोड शो के दौरान भारी जनसैलाब दिल्ली की सड़कों पर दिखा। इस दौरान उत्तराखंड समाज के लोगों ने पहाड़ के पारंपरिक वाद्य यंत्र के साथ मुख्यमंत्री धामी का स्वागत किया।
इसके बाद मुख्यमंत्री ने वार्ड संख्या 127, नजफगढ़ से भाजपा प्रत्याशी अमित खड़कड़ी के समर्थन में एम डी रोड नजफगढ़ में जनसभा को संबोधित किया व वोट की अपील की
इसके बाद LIVE: दिल्ली नगर निगम चुनाव में मुनिरका कुंज गली नं. 18 (वार्ड नं. 125, छावला) में भाजपा प्रत्याशी श्री शशि यादव जी के पक्ष में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि
मैं पिछले कई दिनों से दिल्ली में कई जगह कार्यक्रम, सभाओं में गया। 4 दिसंबर को शशि यादव के जीतने एवं कमल खिलने पर मुझे कोई संदेह नहीं है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की देवतुल्य जनता ने इस बार भाजपा को जिताकर सारे मिथक तोड़ दिए। उत्तराखंड में भी आप पार्टी बड़े जोर-शोर से आई। आप वालों ने वहां भी फ्री सुविधाएं देने की बात कही लेकिन उत्तराखंड के लोग बहुत स्वाभिमानी होते हैं, किसी प्रलोभन में नहीं आए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में आप का खाता भी नहीं खुला। हमारे यहां की जनता आप के झूठे झांसे में नहीं आई। उत्तराखंड के लोगों ने अब नई परिपाटी शुरू की और आप पार्टी को उत्तराखंड से साफ कर दिया। उन्होंने कहा कि एमसीडी में भाजपा का बोर्ड बनाना है। डबल इंजन की सरकार बनेगी तो केंद्र व एमसीडी दोनों मिलकर विकास करेंगे जैसे उत्तराखंड में हो रहा है। ये केवल एमसीडी का चुनाव कोई सामान्य चुनाव नहीं है। इससे देश के अंदर भी बड़ा संदेश जाएगा।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245