सबकी चाहत हरीश रावत के लगे नारे
मैं डरने वाला नही हूँ
हल्द्वानी की कांग्रेस बैठक में चले खूब तीर
मैंने पार्टी से कभी कुछ नहीं मांगा-रंजीत रावत
सल्ट के उपचुनाव के हार की जिम्मेदारी मेरी नहीं
अविकल उत्त्तराखण्ड
हल्द्वानी. बेशक कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा में भीड़ उमड़ रही है लेकिन अंदर बाहर बहुत कुछ उबल भी रहा है। मंगलवार को हल्द्वानी में हुई कांग्रेस की जिलास्तरीय बैठक में हरीश रावत बनाम रंजीत रावत समर्थकों की बीच जमकर नारेबाजी हुई। सबकी चाहत हरीश रावत के नारे भी जमकर लगे। और रंजीत समर्थक भी नारेबाजी पर उतर आए। विधायक हरीश धामी व पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय नेगी, ललित जोशी समेत कई नेताओं के बीच हंगामा हुआ।
देखें वीडियो हल्द्वानी में क्या कहा कार्यकारी अध्यक्ष रंजीत रावत ने
माइक थामे कार्यकारी अध्य्क्ष रंजीत रावत भी जोश में आकर साफ कह गए कि वे किसी से डरते नहीं। यह भी कहा कि सल्ट विधानसभा उपचुनाव में हुई हार के बाद मुझे हटाने के लिए लोग दिल्ली गए । लेकिन दिल्ली ने मुझे कार्यकारी अध्यक्ष बना दिया। जबकि मैंने कुछ नहीं मांगा।
रंजीत रावत ने कहा कि सल्ट उपचुनाव में जो लोग हजारों से जीतने की बात कर थे उन्हें ही हार की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। हरीश रावत समर्थकों को आगाह करते हुए रंजीत रावत ने कहा कि इतनी ताकत भाजपा से मुकाबला करने में लगानी चाहिए।
जबर्दस्त नारेबाजी के बीच रंजीत रावत यह भी कह गए कि वो किसी से डरते नहीं है। स्वराज आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में खूब हंगामा हुआ। एक दूसरे के नेताओं के खिलाफ नारेबाजी भी खूब हुई, और वीडियो भी वॉयरल हुआ। बहरहाल, कुमाऊं की तराई व हरिद्वार की सफल परिवर्तन रैली के परिणाम पर हरीश-रंजीत-प्रीतम-किशोर-गणेश की मुंहजबानी सारे किये धरे पर पानी फेर देने के लिए काफी है..हाईकमान भी बेबस नजर आ रहा है।
Pls क्लिक-
राजनीति – कर्नल कोठियाल के नाम के ऐलान के बाद रुके रुके से कदम
अभियंता के पद व परीक्षा के फार्म भरने की डेट बढ़ी,देखें आदेश
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245