Politics- उत्तराखण्ड कांग्रेस के जिला संगठन में बनाये गए कार्यकारी अध्यक्ष

कांग्रेसी विधायक प्रीतम सिंह के सचिवालय कूच की पूर्व संध्या पर प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने की संगठन के जिलाध्यक्षों की घोषणा.

कई विधायक शामिल होंगे प्रीतम के शो में .

कांग्रेस के नेता बजा रहे अपनी ढपली-अपना राग

प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने 17 जिले में मनोनीत किये कार्यकारी अध्यक्ष

अविकल उत्तराखण्ड

देहरादून। पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के सचिवालय कूच की पूर्व संध्या पर उत्तराखण्ड कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा ने पार्टी संगठन के जिला प्रभारी नियुक्त कर दिए। आज जारी प्रेस विज्ञप्ति में 17 जिलों के मनोनीत कार्यकारी अध्यक्षों से भारत जोड़ो यात्रा के अलावा अन्य कार्यक्रमों में सफल बनाने को कहा गया है।

यह सूची ऐसे समय और आई जब पूर्व नेता प्रतिपक्ष व पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने 21 नवंबर को सचिवालय कूच का ऐलान कर पार्टी की धड़कनें बढ़ायी हुई है।

विभिन्न मुद्दों को लेकर पार्टी विधायक प्रीतम सिंह के इस एकला सचिवालय कूच से कांग्रेस की खाई पहले से अधिक बढ़ गयी है। प्रीतम सिंह ने अपने इस कार्यक्रम में पार्टी संगठन को साथ भी नहीं लिया और न ही साथ ही लेने की कोशिश की।

यही नहीं, प्रीतम सिंह ने अपने पोस्टर सोनिया, राहुल व प्रियंका की फोटो तो लगाई लेकिन हरीश रावत, प्रभारी देवेंद्र यादव, यशपाल आर्य व करण माहरा की फ़ोटो से परहेज किया। विधानसभा चुनाव के बाद प्रीतम व प्रभारी देवेंद्र यादव की ठनी हुई है।

अभी तक प्रीतम सिंह के 21 नवंबर के सचिवालय कूच में द्वाराहाट विधायक मदन बिष्ट ,आदेश चौहान, सुमित ह्रदयेश, भुवन कापड़ी व पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण के साथ रहने की बात सामने आई है।

21 नवंबर को सुबह 11 बजे रेंजर्स ग्राउंड से सचिवालय तक कूच किया जाएगा। गौरतलब है कि मौजूदा समय में कांग्रेस के कई गुटों में बंटी नजर आ रही है।

पूर्व सीएम हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, गणेश गोदियाल व प्रीतम सिंह के अपने अपने खेमे बने हुए हैं। और अक्सर पार्टी लाइन से हटकर नेता कार्यक्रम करते दिखते हैं।

21 नवंबर को प्रीतम सिंह के शो को लेकर पार्टी संगठन ने नाराजगी भी जताई है। हालांकि, प्रीतम गुट का कहना है कि 21 नवंबर के सचिवालय कूच को लेकर प्रदेश अध्यक्ष माहरा को भी आमंत्रित किया गया है। बहरहाल, प्रीतम सिंह के इस कार्यक्रम से यह साफ हो गया कि कांग्रेस के नेता हरीश रावत की तरह अब अन्य नेता भी अलग अलग शो की राह पर निकल पड़े हैं..

इन ज्वलन्त मुद्दों को लेकर कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह के कूच का ऐलान किया है – उत्तराखंड की बेटियों को न्याय और इंसाफ कब ? उत्तराखंड की बेटियों #अंकिताभंडारीहत्याकांड व #किरणनेगीहत्याकांड की #सीबीआई जांच की मांग ,महंगाई, #भ्रष्टाचार और #बेरोजगारी

केन्द्रीय नेतृत्व से अनुमोदन के उपरान्त प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने घोषित किये उत्तराखण्ड प्रदेश के संगठनात्मक जिला एवं महानगर इकाइयों के नये कार्यकारी जिला एवं महानगर अध्यक्षः- मथुरादत्त जोशी

देहरादून ।
प्रदेश कंागे्रस कमेटी द्वारा प्रदेश के संगठनात्मक जिला एवं महानर इकाइयों के कार्यकारी अध्यक्षों की घोषणा की गई है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन महारा द्वारा केन्द्रीय नेतृत्व के अनुमोदन के उपरान्त जिला कांग्रेस कमेटी अल्मोड़ा में श्री भूपेन्द्र सिंह भोज, जिला काग्रेस कमेटी बागेश्वर में श्री भगत सिंह डसीला, जिला कांग्रेस कमेटी डीडीहाट में श्री मनोहर टोलिया, जिला कांग्रेस कमेटी चमोली मे श्री मुकेश नेगी, जिला कांग्रेस कमेटी पछुवादून में श्रीमती लक्ष्मी अग्रवाल, महानगर कांग्रेस कमेटी देहरादून मे डाॅ0 जसविन्दरसिंह गोगी, महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार मे श्री सतपाल ब्रहमचारी, जिला कांग्रेस कमेटी हरिद्वार ग्रामीण मे श्री राजीव चौधरी, जिला कांग्रेस कमेटी रूड़की ग्रामीण मे विधायक श्री विरेन्द्र जाति, जिला कांग्रेस कमेटी नैनीताल मे श्री राहुल छिमवाल, जिला कांग्रेस कमेटी पिथौरागढ, श्रीमती अंजु लुंठी, जिला काग्रेस कमेटी रूद्रप्रयाग मे श्री कुंवर सिंह सजवाण, महानगर कांग्रेस कमेटी काशीपुर श्री मुशर्रफ हुसैन, महानगर कांग्रेस कमेटी रूद्रपुर में श्री सी.पी. शर्मा, जिला कांग्रेस कमेटी उधमसिंह नगर में श्री हिमांशु गाबा, जिला कांग्रेस कमेटी उत्तरकाशी में श्री मनीष राणा एवं जिला कांग्रेस कमेटी पुरोला में श्री दिनेश चौहान को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है।


मथुरादत्त जोशी ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा द्वारा सभी कार्यकारी अध्यक्षगणों से अपेक्षा की गई है कि वे अखिल भारतीय कंाग्रेस कमेटी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा समय-समय पर दिये गये निर्देशों का पालन करते हुए जिला/महानगर के सभी वरिष्ठ कांग्रेसजनों एवं कार्यकर्ताओं के सहयोग से पार्टी कार्यक्रमों का सफलता पूर्वक आयोजन करना सुनिश्चित करेंगे।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *