नये सर्किल रेट से आम जनता के अपने घर का सपना पूरा नहीं होगा- कांग्रेस

कांग्रेस ने जमीनों के नये सर्किल रेट पर प्रदेश सरकार को घेरा

कहा, बढ़ती महंगाई व भू धंसाव के बीच सर्किल रेट बढ़ाकर जनता के साथ अन्याय किया

अविकल उत्तराखण्ड


देहरादून। बेरोजगार युवकों पर लाठीचार्ज के मुद्दे पर कांग्रेस व यूथ कांग्रेस का सीएम आवास व सचिवालय कूच के बाद अब हालिया नये सर्किल रेट पर विपक्ष ने बाहें चढ़ाई है।

बीते 15 फरवरी को धामी कैबिनेट ने प्रदेश में जमीनों नके नये सर्किल रेट तय किये हैं।

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि जमीन के सर्किल दरों में वृद्धि से अब जमीन खरीदना और मकान बनाना आम लोगों की पहुंच से दूर होते नजर आ रहा है। सरकार कहाँ तो सबको छत देने का वादा कर रही थी और अब बदली हालातों में एक आम गरीब आदमी के लिये मकान बनाने के लिए जमीन खरीदना भी मुश्किल हो गया है।


नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह वृद्धि कम से कम 70 प्रतिशत और अधिकतम 120% की गयी। हाल के सालों में एक साथ कभी भी जमीन के सर्किल रेटों में इतनी वृद्धि नही हुई थी।
यशपाल आर्य ने कहा कि,सर्किल रेटों में इस वृद्धि गरीबों ही नही , मध्यमवर्गीय लोगों और छोटे कर्मचारियों/ व्यापारियों के साथ अन्याय होगा।


उन्होंने कहा कि यह अफसोस कि बात है कि सरकार ने इस निर्णय को उस समय लिया जब उत्तराखंड का अधिकांश पर्वतीय इलाका भू धंसाव से परेशान है। इन प्रभावित लोगों को घर बनाने के लिए भूमि लेनी है ।

बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है । ऐसे में कोई भी आम व्यक्ति भूमि/संपत्ति खरीदने की कैसे सोच सकता है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आम व्यक्ति सालों तक पाई पाई को जोड़कर मकान बनाने के लिए जमीन खरीदता है । अब अचानक जमीनों के सर्किल रेट में बेतहाशा बढ़ोत्तरी कर भाजपा सरकार ने आम लोगों के घर के सपने पर तुषारपात करने का काम किया है।

जमीनों के सर्किल रेट पर भाजपा को घेरा


आर्य ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य में पहले से ही जमीनों के सर्किल रेट बहुत अधिक थे । इस बार की वृद्धि के बाद आवासीय भूखण्ड खरीदना आम आदमी की पहुंच से बाहर ही जायेंगे। उन्होंने कहा कि जमीनेां के सर्किल रेट अधिक होने के बाद जमीनों की कम रजिस्ट्री होने से राज्य को राजस्व की भी हानि होगी।


नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए कि जनता को भी सर्किल रेट देते हुए अफसोस न हो। उन्होंने राज्य सरकार को चेताते हुए कहा कि, वह सर्किल रेट में अनुचित वृद्धि तत्काल वापस ले और पुराने सर्किल रेट पुनः लागू कर जनता के साथ न्याय करे।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *