पीएम मोदी इस बार उत्तराखण्ड से किस चेहरे को करेंगे लिफ्ट
राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी समेत तीन नाम सुर्खियों में
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सीएम धामी से उपयुक्त नामों पर हाईकमान ने की चर्चा
अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून। मोदी कैबिनेट के संभावित फेरबदल में उत्तराखंड की भी निगाहें टिकी है। मौजूदा समय में नैनीताल-उधमसिंहनगर लोकसभा सीट से भाजपा सांसद अजय भट्ट केंद्र में मंत्री है।
इससे पूर्व, 2014 के बाद मोदी कैबिनेट में हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक व अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ सांसद अजय टम्टा को काम करने का मौका मिल चुका है। पीएम मोदी ने प्रदेश के इन नेताओं को ज्यादा समय के लिए कुर्सी नहीं सौंपी।
और लगभग दो साल में बाद में इन दोनों को मंत्री पद से हटा दिया। पीएम मोदी ने बीते साल अजय भट्ट को केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री की कुर्सी दी ।
इधर, 2024 के लोकसभा व कुछ राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा केंद्रीय नेतृत्व की दिल्ली में जारी बैठकों पर उत्तराखण्ड की भी विशेष दिलचस्पी बनी हुई है।
सूत्रों का कहना है कि इन दिनों केंद्रीय नेतृत्व मोदी कैबिनेट के साथ साथ धामी कैबिनेट में भी फेरबदल को लेकर कई स्तरों पर मंथन कर रहा है।
मोदी मन्त्रिमण्डल के सम्भावित नामों में राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी व अजय टम्टा का नाम सुर्खियों में है। अनिल बलूनी की मोदी-शाह से नजदीकी किसी से छुपी नहीं है। इसी नजदीकी की वजह से बलूनी को पार्टी का मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता की जिम्मेदारी भी दी गयी।
लगभग तीन – चार साल पहले कैंसर से जूझने के बाद सांसद अनिल बलूनी अब स्वस्थ हो गए। पूर्व में भी बलूनी का नाम मंत्री पद के लिए उछल चुका है।
मार्च 2018 में राज्यसभा सदस्य बने अनिल बलूनी का अभी एक साल का कार्यकाल बाकी है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत कुमाऊं-गढ़वाल के बीच संतुलन बनाने के लिए गढ़वाल के ब्राह्मण नेता अनिल बलूनी को इस बार केंद्रीय मंत्रिमंडल में वजनदार विभाग मिलने की संभावना है।
पार्टी सूत्रों का कहना है केंद्रीय नेतृत्व अनुसूचित जाति वर्ग के पार्टी सांसद अजय टम्टा व पिछड़े वर्ग की कल्पना सैनी पर भी दांव खेल सकता है। प्रतिभा सैनी महिला कोटे का भी प्रतिनिधित्व कर रही हैं।
मौजूदा समय में उत्तराखंड से लोकसभा व राज्यसभा मिलाकर सभी आठ सांसद भाजपा के हैं। अनिल बलूनी के अलावा नरेश बंसल व प्रतिभा सैनी राज्यसभा व निशंक, माला राजलक्ष्मी, अजय टम्टा, तीरथ सिंह रावत व केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट लोकसभा में प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
नये फेरबदल में कोई नया नाम शामिल हुआ तो अजय भट्ट के लिए मुश्किलें हो सकती है। सूत्रों का कहना है उत्तराखण्ड से केंद्र में मंत्री बनाने को लेकर सीएम धामी से भी हाईकमान ने क्षेत्रीय व जातीय संतुलन को परखते हुए 2024 के हिसाब से सटीक मोहरों पर चर्चा की है।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245