नहीं हो रही है विभाग में सुनवाई तो करें मंच में शिकायत दर्ज
घाट (चमोली)। विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण ( सी.जी.आर. एफ.) मंच ने शुक्रवार को चमोली जनपद के विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के निराकरण हेतु एक दिवसीय जागरूता व निवारण शिविर का आयोजन खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय के सभागार में आहूत किया।

शिविर में घाट क्षेत्र के दर्जनों गांवों के उपभोक्ताओं ने 58 शिकायत दर्ज कराई। शिकायत निवारण मंच ने 10 शिकायतों को ही दर्ज करने योग्य पाया । जबकि बाकी 48 शिकायतों के निराकरण का मौजूद विभागीय अधिकारियों ने हल का आश्वासन दिया।
विद्युत उपभोक्ता निवारण मंच के सदस्य शशि भूषण मैठाणी ने कहा कि उपभोक्ताओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना जरूरी है ।
निवारण मंच के तकनीकी सदस्य भूपेंद्र कनेरी ने कहा कि विद्युत विभाग से संबंधित किसी भी शिकायत व समस्या हेतु उपभोक्ता विभाग में अपनी शिकायत दर्ज करें ।
उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन के अवर अभियंता दीपक राणा ने कहा कि फोरम में दर्ज सभी दस शिकायतों से संबंधित कंज्यूमर हिस्ट्री सदस्यों के निर्देशानुसार तय समय सीमा में मंच के सम्मुख प्रस्तुत कर लिया जाएगा । अन्य 48 शिकायतों का निराकरण विभागीय स्तर पर किया जाएगा । पंद्रह दिनों के अंदर की गई कार्रवाई से मंच को अवगत करा लिया जाएगा ।

