सितंबर में छात्राओं ने चाइल्ड हेल्पलाइन में की थी शिकायत
अविकल उत्त्तराखण्ड
अल्मोड़ा। प्रिंसिपल ने छात्राओं को अश्लील संदेश भेजा। जांच हुई और प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया। कोर्ट ने आरोपी प्रधानाचार्य को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
भिकियासैंण ब्लाक के राजकीय इंटर कालेज बिनौली एस्टेट में पढ़ने वाली छात्राओं ने सितंबर में सल्ट स्थित चाइल्ड हेल्पलाइन में स्कूल के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार के खिलाफ फोन और वाट्सएप पर अश्लील मैसेज भेजने की शिकायत की थी। चाइल्ड हेल्पलाइन से मामला बाल कल्याण समिति के पास पहुंचा। समिति ने जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर कार्रवाई को कहा। इस पर 30 सितंबर को आरोपी प्रधानाचार्य के खिलाफ तहसील प्रशासन ने पोक्सो समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।
छह अक्टूबर को यह मामला रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर कर दिया गया । पुलिस ने जांच और जरूरी साक्ष्य जुटाने के बाद बुधवार को आरोपी प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार दुर्गापाल को स्यालदे से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245