लोक सेवा आयोग कार्यालय का घेराव कर अभ्यर्थियों ने सीबीआई जांच की मांग उठाई.
कांग्रेस ने जिला मुख्यालयों में फूंके पुतले.आप कार्यकर्ता भी उतरे सड़क पर
अविकल उत्तराखण्ड
हरिद्वार/देहरादून। पटवारी भर्ती परीक्षा के पेपर लीक प्रकरण के बाद अभ्यर्थियों के सब्र का बांध टूट गया। शुक्रवार को अभ्यर्थियों ने लोक सेवा आयोग के हरिद्वार स्थित कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। आयोग कार्यालय का घेराव कर गुस्से का इजहार किया। उधर,कांग्रेस समेत अन्य दलों ने भी पूरे प्रदेश में आयोग और नकल माफिया का पुतला फूंका।
नाराज अभ्यर्थी पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि संजीव चतुर्वेदी लम्बे समय से आयोग में तैनात है। लिहाजा, कई परीक्षाओं में गड़बड़ी हुई है। अभ्यर्थियों ने आयोग के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लगाए।
अभ्यर्थियों के अलावा कांग्रेस ने सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन कर राज्य सरकार का पुतला फूंका। हरिद्वार में पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस व आप पार्टी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया।
देहरादून में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एश्ले हाल चौराहे लर पुतला फूंका। शनिवार को कांग्रेस सभी 95 ब्लाक मुख्यालयों में पटवारी पेपर लीक को लेकर प्रदर्शन करेगी।
इस पूरे प्रकरण से यह साफ हो गया है कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के बाद लोक सेवा आयोग में भी कई सालों से नकल माफिया की घुसपैठ बनी हुई थी। जांच में अभी कई तथ्य सामने आएंगे।
STF की जांच में गिरफ्तार संजीव चतुर्वेदी ने 2018 से परीक्षाओं में गड़बड़ी की बात कबूली है। धामी सरकार के लिए लोक सेवा आयोग की परीक्षा के पर्चे लीक ने एक बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है।
Uksssc के भर्ती घोटाले के बाद कई परीक्षाओं की जिम्मेदारी लोक सेवा आयोग के कंधे पर डाल दी थी। लेकिन फिर पर्चा लीक होने से कौन सी एजेंसी गड़बड़ी रहित परीक्षा करवा कर बेरोजगार अभ्यर्थियों के साथ न्याय कर पाएगी, यही यक्ष प्रश्न सरकार के सामने खड़ा है।
2022 में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से इन परीक्षाओं को लोक सेवा आयोग के हवाले किया गया था
पटवारी-लेखपाल, बंदी रक्षक, पर्यावरण पर्यवेक्षक-प्रयोगशाला सहायक, अवर अभियंता, मानचित्रकार- सर्वेयर, फॉरेस्टगार्ड, पुलिस एसआई, चारा सहायक- कृषि अधिकारी, सहकारिता पर्यवेक्षक, गन्ना दुग्ध पर्यवेक्षक, सहायक लेखाकार, पुलिस कांस्टेबल, अन्वेषक कम संगणक
Pls clik
पेपर लीक इफ़ेक्ट – एसटीएफ की क्लीयरेंस पर टिका लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं का भविष्य
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245