रोजगार- शिक्षा विभाग में मृतक आश्रित कोटे से परिजनों को मिली नौकरी

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। शिक्षा विभाग में मृतक आश्रित कोटे से 61 परिजनों को नौकरी प्रदान की गई। अपर निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा वी एस रावत ने 61 लोगों की सूची जारी की।

मूल आदेश

कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से निम्नांकित अभ्यर्थी / अभ्यर्थिनी को मृतक सरकारी सेवकों के आश्रितों की भर्ती नियमावली संख्या-6-12/1973-नियुक्ति-4 दिनांक 7-10-74 एवं सपठित उत्तरांचल सेवा काल में मृतक सरकारी सेवकों के आश्रितों की भर्ती नियमावली संख्या-104/का०-2 / 2002 दिनांक 31. 8.2002 तथा शासनादेश संख्या-655/xxiv / (1)/2006-32/2005 – टी०सी० दिनांक 29 नवम्बर, 2000 एवं शासनादेश संख्या-12 / xxxvi(3) /2016 दिनांक 05 जनवरी 2018 के द्वारा जारी उत्तराखण्ड लोक सेवकों के लिए वार्षिक स्थानान्तरण अधिनियम 2017 की धारा-18 (1) में निहित प्राविधानों के तहत निम्नांकित मृतक आश्रित अभ्यर्थी को उनके नाम के सम्मुख स्तम्भ-3 पर अंकित कार्यालय / विद्यालय में कनिष्ठ सहायक वेतनमान 21700-69100 लेवल-3 के पद पर उपलब्ध रिक्त पद के सापेक्ष अस्थाई रूप से नियुक्त किया जाता है।

सम्बन्धित को वेतन के अतिरिक्त शासन द्वारा समय-समय पर स्वीकृत महगाई भत्ता व अन्य भत्ते अनुमन्य होगे। इनकी यह नियुक्ति नितान्त अस्थायी मानी जायेगी तथा दोनों ओर से एक माह का नोटिस अथवा नोटिस के बदले एक माह का वेतन देने पर सेवायें समाप्त की जा सकती हैं।

मृतक आश्रित के अन्तर्गत प्राप्त अभिलेखों के अनुसार सम्बन्धित अभ्यर्थियों की यह नियुक्ति प्रथम बार की जा रही है। यदि सम्बन्धित द्वारा कोई तथ्य छुपाया गया हो अथवा कोई तथ्य गलत साबित होता है, तो उनकी यह नियुक्ति स्वतः समाप्त मानी जायेगी। तथ्य छुपाये जाने पर उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। इस नियुक्ति का लाभ न लेने की दशा में उन्हें भविष्य में सेवायोजित करना सम्भव न होगा।

कार्यभार ग्रहण करने हेतु इन्हे कोई मार्ग व्यय देय नही होगा। यह नियुक्तियां उत्तराखण्ड लोक सेवकों के लिए वार्षिक स्थानान्तरण अधिनियम 2017 के नियम-18 (1) के अनुसार दुर्गम कार्यालय/विद्यालय में रिक्त पदों के सापेक्ष की जा रही है। यदि कार्मिक को आवंटित कार्यालय/विद्यालय नवीन कोटिकरण के अनुसार दुर्गम की श्रेणी में नहीं है तो सम्बन्धित संस्थाध्यक्ष कार्मिक को कार्यभार ग्रहण न करवाते हुये उसकी सूचना तत्काल इस कार्यालय को अवगत कराएं।

Pls clik

ब्रेकिंग- कई कालेज में नियुक्त हुए प्रवक्ता, देखें सूची

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *