कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को भी मिली क्लीन चिट, अब रिजल्ट का इंतजार
पूर्व में हुई प्रवक्ता, AE व JE भर्ती एग्जाम पर STF की जांच रिपोर्ट का इंतजार
अविकल उत्तराखण्ड
हरिद्वार। पटवारी भर्ती पेपर लीक मामले के बाद STF की जांच के बाद लोक सेवा आयोग ने राहत की सांस ली है। फारेस्ट गार्ड व कांस्टेबल परीक्षा को STF की हरी झंडी मिल गयी है।
आयोग के सचिव जी एस रावत ने बताया कि वन आरक्षी की परीक्षा अपने नियत कार्यक्रम के अनुसार होगी। यह परीक्षा 22 जनवरी को ही होगी।
उन्होंने कहा कि आयोग को वन आरक्षी की 22 जनवरी की परीक्षा एवम पुलिस आरक्षी भर्ती के रिजल्ट हेतु एसटीएफ से क्लियरेंस मिल गया है ।
प्रवक्ता, AE व JE चयन प्रक्रिया की जांच रिपोर्ट का इंतजार
पटवारी/लेखपाल भर्ती मामले के बाद पूर्व में हुई प्रवक्ता, AE व JE एग्जाम को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। इनमें अभ्यर्थियों का चयन भी हो चुका है। गिरफ्तार आयोग के सेक्शन अधिकारी संजीव ने इन परीक्षाओं के पेपर बेचे जाने की बात भी कबूली थी।
इसके बाद STF इन परीक्षाओं की भर्ती प्रक्रिया की जांच कर रही है। आयोग के अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार भी पूर्व में कह चुके हैं कि STF की जांच के बाद ही प्रवक्ता, AE व JE भर्ती परीक्षाओं की जांच की जाएगी।
बहरहाल, पटवारी भर्ती पेपर लीक के बाद बेरोजगार व राजनीतिक दलों का प्रदर्शन जारी है। कांग्रेस ने जांच STF से SIT को ट्रांसफर करने पर कड़े प्रहार भी किये हैं।

