उत्तराखण्ड न्यायिक सेवा सिविल जज (जू०डि०) प्रारम्भिक परीक्षा का रिजल्ट

मुख्य परीक्षा 2 से 5 अगस्त के बीच

अविकल उत्तराखंड

हरिद्वार। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा 13 मार्च, 2022 को आयोजित उत्तराखण्ड न्यायिक सेवा सिविल जज (जू०डि०) परीक्षा- 2021 के प्रारम्भिक परीक्षा के आधार पर निम्नलिखित अनुक्रमांकों के अभ्यर्थियों को मुख्य (लिखित) परीक्षा हेतु औपबन्धिक रूप से सफल घोषित किया है।

जाता है

  1. उक्त परीक्षा परिणाम अभ्यर्थियों द्वारा उनके आनलाईन आवेदन में किये गये दावों यथा शैक्षिक अर्हता, स्थायी निवास, लम्बवत् / क्षैतिज आरक्षण आदि के आधार पर घोषित किया जा रहा है। अभ्यर्थियों द्वारा किये गये दावों से सम्बन्धित अभिलेखों का परीक्षण किया जाना अवशेष है। यदि दावों एवम् अभिलेखों में किसी भी प्रकार की विसंगति पायी जाती है अथवा दावे एवं अभिलेख असत्य पाये जाते हैं, तो अभ्यर्थी को मुख्य (लिखित) परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति प्रदान नहीं की जायेगी तथा उसका अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जायेगा।

मुख्य परीक्षा एवं कम्प्यूटर आधारभूत ज्ञान की परीक्षा दिनांक 02 अगस्त से 05 अगस्त 2022 तक प्रस्तावित है। इस सम्बन्ध में विस्तृत विवरण आयोग की वेबसाईट पर पृथक से प्रसारित की जायेगी।

Pls clik

मानसून से पहले आपदा प्रबंधन की पूरी तैयारी कर ली जाय : सीएम धामी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *