अविकल उत्त्तराखण्ड
श्रीनगर।शनिवार की सुबह ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राज मार्ग पर भारी बोल्डर आने से रास्ता अवरुद्ध हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक तोता घाटी के समीप शनिवार की सुबह पहाड़ी खिसकने से भारी बोल्डर व मलबा सड़क पर गिर गया। जल्द ही मलबा हटाने का काम भी शुरू हो गया।
मार्ग अवरुद्ध होने से दोनों तरफ लम्बा जसम लग गया। श्रीनगर जाने वाले वाहनों को मजबूरन वापस लौटते हुए चंबा का रूट अपनाना पड़ा। मिली जानकारी के मुताबिक रास्ता खुलने में तीन से चार घण्टे लग सकते है।
इस बड़ी संख्या में पर्यटक औली की ओर भी रुख कर रहे है। आल वेदर रोड के निर्माण से भी अंधाधुंध पहाड़ कटाई से भी यह महत्वपूर्ण मार्ग आये दिन अवरुद्ध रहता है।सड़क की हालत खराब होने से दुर्घटनाएं भी काफी देखने में आ रही है। कई नए स्लाइड जोन बनने से भूस्खलन बराबर हो रहा है। हाल ही में हुई बर्फबारी व बारिश के बाद खिली धूप से भी पहाड़ियों के दरकने का सिलसिला शुरू हो जाता है।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245