ऋषिकेश-बद्रीनाथ मार्ग अवरुद्ध,तोता घाटी के पास खिसकी पहाड़ी,लगा जाम

अविकल उत्त्तराखण्ड

श्रीनगर।शनिवार की सुबह ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राज मार्ग पर भारी बोल्डर आने से रास्ता अवरुद्ध हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक तोता घाटी के समीप शनिवार की सुबह पहाड़ी खिसकने से भारी बोल्डर व मलबा सड़क पर गिर गया। जल्द ही मलबा हटाने का काम भी शुरू हो गया।

File pic-rishikesh badrinath route nowdays

मार्ग अवरुद्ध होने से दोनों तरफ लम्बा जसम लग गया। श्रीनगर जाने वाले वाहनों को मजबूरन वापस लौटते हुए चंबा का रूट अपनाना पड़ा। मिली जानकारी के मुताबिक रास्ता खुलने में तीन से चार घण्टे लग सकते है।

तोता घाटी में मलबा हटाती जेसीबी गजेंद्र मैठाणी की भेजी तस्वीर

इस बड़ी संख्या में पर्यटक औली की ओर भी रुख कर रहे है। आल वेदर रोड के निर्माण से भी अंधाधुंध पहाड़ कटाई से भी यह महत्वपूर्ण मार्ग आये दिन अवरुद्ध रहता है।सड़क की हालत खराब होने से दुर्घटनाएं भी काफी देखने में आ रही है। कई नए स्लाइड जोन बनने से भूस्खलन बराबर हो रहा है। हाल ही में हुई बर्फबारी व बारिश के बाद खिली धूप से भी पहाड़ियों के दरकने का सिलसिला शुरू हो जाता है।

रास्ते में फंसे यात्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *