राहत- यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने की मुहिम शुरू

बुखारेस्ट के लिए आज दो विमान भेजेगा भारत

यूक्रेन-रोमानिया सीमा के लिए रवाना हुआ भारतीय छात्रों का पहला बैच

भारत के 18 हजार से अधिक स्टूडेंट्स यूक्रेन में फंसे हैं

उत्त्तराखण्ड के 85 स्टूडेंट्स यूक्रेन में फंसे हैं

ANI/अविकल उत्त्तराखण्ड

यूक्रेन-रोमानिया सीमा के लिए रवाना हुआ भारतीय छात्रों का पहला बैच


भारतीय छात्रों का पहला बैच चेर्नित्सो से यूक्रेन-रोमानिया सीमा पर विदेश मंत्रालय की ओर से तैयार किए गए कैंप ऑफिस के लिए रवाना हो गए हैं। ये ऑफिस पश्चिमी यूक्रेन के ल्वीव और चेर्नित्सि शहरों में चल रहे हैं। इन कैंपों में रूसी भाषा बोलने वाले अतिरिक्त अधिकारियों को भी भेजा जा रहा है।

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को राहत


यूक्रेन Ukraine में फंसे भारतीय नागरिकों के लिए राहत की खबर है। सूत्रों के मुताबिक, भारत सरकार वहां फंसे लोगों को निकालने के लिए व्यवस्था करेगी। फ्लाइट का खर्च भी सरकार वहन करेगी। सूत्रों के मुताबिक, आज रात दो विमान यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए रवाना होंगे।

भारतीय छात्रों की वापसी की व्यवस्था में जुटी सरकार: गडकरी


केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि केंद्र सरकार यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को वापस लाने के लिए व्यवस्थाएं कर रही है। उन्होंने कहा कि जैसे ही पूर्वी यूरोपीय देश का हवाई क्षेत्र नागरिक उड़ानों के लिए खुल जाता है, उन्हें जल्द से जल्द देश वापस लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय और नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों के मुद्दे को बहुत गंभीरता से लिया है।

बुखारेस्ट के लिए आज दो विमान भेजेगा भारत


भारत सरकार की चार्टर्ड उड़ानों के तौर पर संचालन के लिए आज रोमानिया में बुखारेस्ट के लिए दो उड़ानें और हंगरी में बुडापेस्ट के लिए एक उड़ान की तैयारी की जा रही है। यह जानकारी सरकारी सूत्रों के हवाले से समाचार एजेंसी एएनआई ने दी।

भारतीय दूतावास ने जारी की एडवायजरी


यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने यहां फंसे सभी भारतीय नागरिकों और छात्रों के लिए एडवायजरी जारी की है। दूतावास ने कहा है कि भारत सरकार रोमानिया और हंगरी से बचाव के मार्ग तैयार करने पर काम कर रही है।

आपदा कंट्रोल रूम फोन नंबर


देहरादून । अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के.के. मिश्रा ने बताया कि उत्तराखण्ड राज्य से विभिन्न कार्यों, यथा-शिक्षा एवं व्यवसाय हेतु राज्य के नागरिक यूकेन में निवासरत है। वर्तमान में यूकेन में राजनीतिक परिस्थितियों के दृष्टिगत यूकेन में निवासरत देहरादून के नागरिको का विवरण यथा उनका नाम जनपद व यूकेन में पता मोबाइल नम्बर, ई-मेल पासपोर्ट नम्बर आदि का विवरण आपदा कन्ट्रोलरूम देहरादून के दूरभाष नम्बर 0135-2726066, 1077 (टोल-फ्री), 07534826066 व ई-मेल आई0डी0- deoc.pgrc.ddn@gmail.com     पर अथवा आपातकालीन नम्बर-112 पर भी उपलब्ध करा सकते है।

Pls clik-Ukraine-Russia war

यूक्रेन संकट- शासन ने दो पुलिस अफसरों को बनाया नोडल अधिकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *