नौकरी सम्बन्धी दस्तावेज डिजिटाइज़ नहीं किये तो रुकेगा वेतन

बेसिक शिक्षा निदेशक ने सभी जिला शिक्षाधिककारियों को पत्र भेज समय सीमा के तहत अभिलेख डिजिटाइज़ करने के दिये निर्देश

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक वंदना गर्ब्याल ने 25 अगस्त तक कार्मिकों की सेवा पुस्तिका, व्यक्तिगत पत्रावली व पेंशन अभिलेखों को डिजिटाइज़ कराने के दिये निर्देश दिए हैं। ऐसा नहीं होने पर वेतन रोकने की चेतावनी भी दी है। इस बाबत समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को भेजे पत्र में जिलेवार अभिलेखों को डिजिटाइज़ करने सम्बन्धी टाइम टेबल भी भेजा है।

मूल आदेश

निदेशक,

सेवा में,

देहरादून।

समस्त जिला शिक्षा अधिकारी,

प्रा०शि० उत्तराखण्ड ।

पत्रांकः विविध / 5391-94

/ डिजिटाईजेशन / 2022-23 दिनांक 27 जून, 2022 कार्मिकों की सेवा पुस्तिका, व्यक्तिगत पत्रावलियों एवं पेंशन प्राधिकार पत्रों से सम्बन्धित अभिलेखों के निर्धारित समयान्तर्गत डिजिटाईजेशन कराये जाने के सम्बन्ध में।

विषय

महोदय,

उपर्युक्त विषयक निदेशालय के पत्र संख्या विविध / 6959-65 / डिजिटाईजेशन / 2021-22 दिनांक 30 सितम्बर 2021 का सन्दर्भ ग्रहण करें जिसके द्वारा कार्मिकों की सेवा पुस्तिका, व्यक्तिगत पत्रावलियां, पेंशन प्राधिकार पत्रों से सम्बन्धित अभिलेखों, गोपनीय आख्या आदि के डिजिटाईजेशन हेतु जनपदवार तिथि निर्धारित करते हुए समयान्तर्गत अभिलेखों के डिजिटाईजेशन कराने के निर्देश दिये गये थे।

उक्त के क्रम में विशेष कार्याधिकारी, डिजिटाईजेशन सैल वित्त विभाग, निदेशालय, कोषागार पेंशन एवं हकदारी उत्तराखण्ड, देहरादून ने अपने पत्र संख्या-157 / डिजिटाईजेशन / 2022-23 दिनांक 21 जून, 2022 के द्वारा अवगत कराया गया है कि कतिपय जनपदों/विकासखण्डों द्वारा अतिथि तक भी अपने अभिलेखों का डिजिटाईजेशन नहीं कराया गया है जो खेदजनक स्थिति है।

अतः इस संबंध में निर्देशित किया जाता है कि जिन जनपदों/विकासखण्डों द्वारा आतिथि तक भी अपने अभिलेखों का डिजिटाईजेशन नहीं कराया गया है वे संलग्न निर्धारित तिथिनुसार अभिलेखों का डिजिटाईजेशन कराना सुनिश्चित करें तदपश्चात भी जिन जनपदों/विकासखण्डों द्वारा अपने अभिलेखों का डिजिटाईजेशन नहीं कराया जाता है तो उनके वेतन रोकने की कार्यवाही कर दी जायेगी, इस हेतु सम्पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बन्धित का होगा साथ ही यह भी अवगत कराना है कि अभिलेखों के डिजिटाईजेशन के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए नोडल अधिकारी विशेष कार्याधिकारी श्री दिनेश जोशी मोबाइल नम्बर 9412364891 से सम्पर्क कर सकते हैं। संलग्नक – यथोपरि ।

भवदीय

(बन्दना गर्याल)

निदेशक,

प्रारम्भिक शिक्षा, उत्तराखण्ड ।

Pls clik

..मोबाइल खो गया तो वर्चुअल थाने में घर बैठे दर्ज कराएं e-FIR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *