सेक्स स्कैंडल-पीड़िता ने सीएम की चौखट खटखटायी, लिखा पत्र

पत्र की प्रति भाजपा संगठन को भी भेजी गई

सीएम जी, MLA महेश नेगी के खिलाफ अभी तक चार्जशीट नहीं-पीड़िता

सेक्स स्कैंडल-भाजपा विधायक के डीएनए जांच पर मंगलवार तक हाईकोर्ट में सुनवाई होगी

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। हाईप्रोफाइल सेक्स स्कैंडल मामले में पुलिस की ओर से अभी तक चार्जशीट दाखिल नहीं करने पीड़िता ने नये सीएम पुष्कर सिंह धामी से कार्यवाही की अपेक्षा करते हुए न्याय की मांग की है। सीएम को लिखे पत्र में प्रकरण का पूरा ब्यौरा देते हुए कहा है कि पुलिस ने एक साल बीतने पर भी भाजपा विधायक महेश नेगी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल नहीं की है। न्याय नहीं मिलने पर सुप्रीम कोर्ट तक जश्ने की बात कही है। पत्र की प्रति पार्टी अध्यक्ष मदन कौशिक व राष्ट्रीय नेताओं को भी भेजी गई है।

उधर, उत्त्तराखण्ड के बहुचर्चित सेक्स स्कैंडल में फंसे भाजपा विधायक के DNA जांच पर हाईकोर्ट में मंगलवार तक सुनवाई होने की उम्मीद है। पीड़िता ने हाईकोर्ट में द्वाराहाट से भाजपा विधायक महेश नेगी के डीएनए जांच के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। एक साल पहले पीड़िता ने विधायक महेश नेगी पर दुराचार का आरोप लगाते हुए अपनी बेटी का पिता बताया था। इस मुद्दे पर भाजपा बैकफुट पर दिखाई दे रही है।

द्वाराहाट से भाजपा विधायक महेश नेगी

पीड़िता के पत्र की मूल भाषा

सेवा में,

माननीय मुख्यमंत्री महोदय,

उत्तराखण्ड सरकार
उत्ततराखण्ड ।

विषय- भारतीय जनता पार्टी के द्वाराहाट जिला अल्मोड़ा से दुराचारी विधायक महेश नेगी के विरुद्ध कार्यवाही हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय,

1. यह कि द्वाराहाट जिला अल्मोडा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक महेश नेगी द्वारा अशलील विडियो क्लिपिंग व आडियो क्लिपिंग बनाकर प्रार्थिनी को ब्लैकमेल करते हुए उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाये गये और अनैतिक दबाव डालकर विभिन्न स्थानों पर ले जाकर कई बार प्रार्थिनी के साथ बलात्कार किया गया । परिणाम स्वरुप दिनाक 18/05/2020 को प्रार्थिनी ने एक पुत्री को जन्म दिया जिसके जैविक पिता विधायक महेश नेगी है।

प्रार्थिनी ने विधायक महेश नेगी द्वारा प्रार्थिनी के साथ किये गये दुराचार व बलात्कार की रिर्पोट थाना नेहरु कालोनी दे०दून में दिनांक 06/09/2020 को मु०अ०स० 0302 / 2020 अंतर्गत धारा 376,506 दर्ज करायी थी । विधायक महेश नेगी द्वारा अपनी सरकार का पुलिस प्रशासन का पूरा फायदा उठाया गया जिसके फलस्वरुप थाना नेहरु कालोनी से विवेचना S.I.S देहरादून को हंस्तांतरित की गयी उसके पश्चात जिला देहरादून से बाहर थानाध्यक्ष महिला थाना श्रीनगर पौढी गढ़वाल को विवेचना हस्तांतरित की गयी लेकिन दिनांक 06/09/2020 से लगभग 11 माह बीतने के पश्चात भी विवेचना समाप्त नहीं की गयी है। और समस्त साक्ष्य प्रार्थिनी द्वारा विवेचना अधिकारी को उपलब्ध कराये व धारा 164 दण्ड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत माननीय न्यायालय के समक्ष अपने ब्यान दर्ज कराये गये किन्तु इसके बावजूद भी विवेचना अधिकारी महोदय द्वारा विधायक महेश नेगी व सरकार के दबाव में आकर अभी तक आरोप पत्र दाखिल नही किया गया है ।

माननीय न्यायालय C.J.M महोदय द्वारा D.N.A जांच के ओदश होने के उपरान्त भी विधायक महेश नेगी द्वारा माननीय उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की गयी और न्यायालय C.J.M द्वारा D.N.A जोच हेतु पारित आदेश के विरुद्व स्थगन आदेश प्राप्त किया हुआ है । पूर्व में माननीय मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत जी व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर भगत एंव विधायक महेश नेगी द्वारा जनता के समक्ष प्रेस नोट इस आश्य का जारी किया गया था कि विधायक महेश नेगी हर जांच के लिए तैयार है और न्यायालय आदेश करेगा तो D.N.A जांच भी करायी जाएगी । एक दुराचारी विधायक जिसको आज सरकार का एंव पुलिस प्रशासन का संपूर्ण समर्थन हासिल है और वह विधायक स्वंय D.N.A जांच कराने से पीछे हट गया है और सरेआम प्रेस कान्फ्रेंस करके एंव द्वाराहाट के चौराहे पर अपने समर्थको के साथ भाषण देते हुए प्रार्थिनी को चरित्रहीन महिला कहकर संबोधित कर रहा है।

पीड़िता

विधायक महेश नेगी के विरुद्व पुलिस ने विभिन्न स्थलों पर जाकर इस आश्य के स्पष्ट साक्ष्य एकत्रित किये हैं जिनसे यह साबित होता है कि विधायक महेश नेगी ने देहरादून में स्थित विधायक हॉस्टल के कमरा न 062, मसूरी स्थित मधुबन होटल,  दिल्ली के सम्राट होटल, नैनीताल के सरकारी क्लब, हल्द्वानी में स्थित विधायक के मित्र कृष्ण कुमार भाकुनी के फार्म में एंव अल्मोडा में स्थित क्लब महिन्द्रा रिर्सोट में प्रार्थिनी के साथ दुराचार व जबरदस्ती बालात्कार किया है।

प्रार्थिनी को चरित्रहीन कहने से पूर्व विधायक महेश नेगी को सोचने पर मजबूर होना पड़ेगा कि प्रार्थिनी का चरित्र खराब करने में अहम भूमिका स्वंय विधायक महेश नेगी द्वारा निभाई गयी है आज प्रार्थिनी को चरित्रहीन कहने से पूर्व विधायक महेश नेगी को यह सोचने पर मजबूर होना पडेगा कि इसका दोषी व अपराधी वह स्वंय है।

नैनीताल हाईकोर्ट

प्रार्थिनी का परिवारिक व वैवाहिक जीवन बर्बाद करने का दोषी स्वय विधायक महेश नेगी है। विधायक महेश नेगी द्वारा अल्मोडा में की गयी प्रेस कान्फ्रेन्स में सपष्ट रूप से कहा गया कि वह हर जांच के लिए तैयार है। एक दुराचारी अपराधी विधायक की भारतीय जनता पार्टी की उततराखण्ड सरकार व पुलिस प्रशासन को पूरा समर्थन हासिल है जो कि भारतीय जनता पार्टी के लिए एक शर्मनाक विषय है । प्रार्थिनी द्वारा दुराचारी विधायक के विरुद्व कानूनी लडाई लड़ी जा रही है और अपनी पुत्री को उसके पिता का हक दिलाने हेतु भी कानूनी लडाई लडी जा रही है किन्तु एक शर्मनाक विषय है कि दुराचारी विधायक को भारतीय जनता पार्टी एंव सरकार का समर्थन किया जा रहा है जिस कारण प्रार्थिनी एंव उसकी पुत्री को न्याय मिलने में अत्यधिक विलम्ब हो रहा है ।

आज विधायक महेश नेगी DNA जांच कराने से क्यों भाग रहा है ।पूरे प्रकरण का सच DNA जांच से सामने आ सकता है । एक महिला के साथ बलात्कार करने व उसका जीवन बर्बाद करने वाले विधायक महेश नेगी को सख्त से सख्त सजा दिलायी जानी चाहिए लेकिन विधायक के दबाव में पुलिस प्रशासन भी कोई कार्यवाही नही कर रहा है । उत्तराखण्ड राज्य में महिला के साथ अत्याचार होने पर भी कोई कार्यवाही नही हो रही है ।

भाजपा विधायक महेश नेगी

अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि विधायक महेश नेगी के विरुद्व कठोर कार्यवाही करने हेतु पुलिस महानिदेशक महोदय को अविलंब आदेशित किया जावे तथा भारतीय जनता पार्टी के अपने स्तर पर भी दुराचारी विधायक महेश नेगी के विरुद्व अविलंब कार्यवाही करने की कृपा करें ।

धन्यवाद

प्रार्थिनी

Pls clik-सेक्स स्कैंडल से जुड़ी अन्य खास खबरें

सेक्स स्कैंडल- हाईकोर्ट आदेश, काउंटर दाखिल करे सरकार और जांच अधिकारी पेश करे रिपोर्ट

सरकारी स्कूलों में दाखिला लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए होगी वेलकम पार्टी

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *