वरिष्ठता सूची में कई कर्मियों के जीवित पति व पिता को मृत दर्शाने से विभाग में भारी नाराजगी
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। आयुर्वेदिक एवं यूनानी की 2022 लिपिक वर्गीय संवर्ग की अनन्तिम वरिष्ठता सूची जारी कर दी गयी है। निदेशक डॉ अरुण कुमार त्रिपाठी की ओर से 120 कार्मिकों की अनन्तिम वरिष्ठता सूची जारी करते हुए कहा गया है कि 15 दिन के अंदर अपनी आपत्ति दखिल कर सकते हैं।
सूची बनाने में तथ्यों की गंभीर गलती की गई हस। कई कार्मिकों के जीवित पति व पिता के नाम के आगे स्वर्गीय दर्शाया गया है इसे लेकर कर्मियों में भारी नाराजगी देखी जा रही है। शुरुआती पड़ताल में लगभग दो दर्जन ऐसे मामले पकड़ में आये हैं जिनके जीवित पति व पिता को मृत दिखाया गया है।
निदेशक,आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवायें का मूल आदेश
प्रेषक
निदेशक
सेवा में
आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवायें, उत्तराखण्ड देहरादून
समस्त जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, उत्तराखण्ड।
अधीक्षक,
संख्या :- 421
ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेदिक औषधि निर्माणशाला, हरिद्वार। / जी०-57/2002 / 2021-22 दिनाँक 16 अप्रैल
विषय:
2022 लिपिक वर्गीय संवर्ग की अनन्तिम वरिष्ठता सूची के सम्बन्ध में।
महोदय
उपर्युक्त विषयक आयुष एवं आयुष अनुभाग की अधिसूचना संख्या- 121 /XL-1/2022-60/2020 दिनांक 15 मार्च 2022 के द्वारा आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवायें विभाग में निदेशालय एवं अधीनस्थ कार्यालय के लिपिक वर्गीय कार्मिकों की एकीकृत नियमावली प्रख्यापन के पश्चात निदेशालय एवं जनपदीय कार्यालयों में नियुक्त मिनिस्ट्रीयल कार्मिकों के मध्य वरिष्ठता निर्धारण हेतु संलग्न विवरण के अनुसार अनन्तिम वरिष्ठता सूची जारी की जा रही है। यदि किसी लिपिक को अपनी वरिष्ठता के सम्बन्ध में कोई आपत्ति हो तो वे सूची निर्गत होने की तिथि से 15 दिवस के अन्दर अपना प्रत्यावेदन प्रमाणित अभिलेखो एवं तथ्यों के साथ उचित माध्यम से निदेशालय को प्रेषित कर सकते है। यदि उक्त अवधि में किसी लिपिक की कोई आपत्ति प्राप्त नहीं होती है तो यह समझा जायेगा कि उनको वरिष्ठता के बारे में कुछ कहना नहीं है। तदनुसार अन्तिम वरिष्ठता सूची प्रकाशित कर दी जायेगी।
कृपया संलग्न अनन्तिम वरिष्ठता सूची को अपने क्षेत्रान्तर्गत कार्यरत लिपिको को तत्काल हस्तगत करा दें साथ ही वरिष्ठता के विरूद्ध प्राप्त होने वाले प्रत्यावेदनों को इस निदेशालय को अपनी सुस्पष्ट आख्या एवं संस्तुति के साथ प्रेषित करें। यदि किसी नियमित रूप से नियुक्त किसी लिपिक का नाम वरिष्ठता सूची में अकित होने से छूट गया हो तो उसका भी पूर्ण विवरण पृथक से प्रेषित करना सुनिश्चित करें। संलग्नकः- अनन्तिम वरिष्ठता सूची ।
भवदीय
(डा० अरूण कुमार त्रिपाठी) निदेशक
Pls clik
ब्रेकिंग- गैंगेस्टर यशपाल तोमर की 153 करोड़ की प्रॉपर्टी कुर्क
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245