स्थानांतरण का इंजतार कर रहे कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, मुख्य सचिव ने जारी किए आदेश
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। मुख्य सचिव ने सभी विभागों को वर्ष 2021-22 के लिए वार्षिंक स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्य सचिव ओमप्रकाश की ओर से समस्त अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, मंडलायुक्त, विभागाध्यक्षों और जिलाधिकारियों को जारी आदेश में को वर्ष 2021-22 के लिए वार्षिंक स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

आदेश में कहा गया है कि वार्षिक स्थानांतरण अधिनियम के अनुसार आगामी वार्षिक स्थानांतरण सत्र 2021-22 के लिए प्रक्रिया प्रारंभ की जाए, लेकिन वित्तीय दृष्टिकोण से प्रत्येक संवर्ग के 10 प्रतिशत अथवा आदर्श चुनाव आचार संहिता के अनुरुप मात्र जरुरी स्थानांतरण ही किए जाए।


