अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। एक दिन पहले नियुक्त किये तीन PRO की नियुक्ति को 24 घण्टे के अंदर निरस्त कर दिया गया। सचिवालय प्रशासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सीएम कार्यालय में कई गयी 3 PRO की नियुक्ति को निरस्त किया जाता है। सचिव भूपाल सिंह मनराल की ओर से यह आदेश किया गया है। मंगलवार को राजेश सेठी, मुलायम सिंह रावत व सत्यपाल सिंह को PRO बनाया गया था।

इस आदेश के बाद शासन में खलबली मची हुई है।
इनकी हुई थी नियुक्ति

कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 28.02.2022 अथवा मुख्यमंत्री जी की स्वेच्छा अथवा मुख्यमंत्री जी के कार्यकाल, जो भी पहले हो तक नियुक्त किया जाता है।
Pls clik
सीएम कार्यालय में तीन PRO नियुक्त
भाजपा कैबिनेट के खास फैसले


