स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने कार्मिकों के अटैचमेंट पर उठाए सवाल
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। उत्तराखंड की स्पीकर ऋतु खंडूड़ी इस बात से हैरान हैं कि विधानसभा सचिवालय के कई अफसर व कर्मचारी अन्य विभागों में कब से सम्बद्ध हैं और क्या कार्य कर रहे हैं। उन्हें नहीं पता। ये क्या हो रहा है। लोग कहाँ है और किस कारण अटैचमेंट में हैं। और वेतन विधानसभा सचिवालय से ले रहे हैं।
ऐसे अफसरों व कार्मिकों का अटैचमेंट खत्म करने के बाद स्पीकर ऋतु खण्डूड़ी ने मीडिया से कुछ बातें साझा की। उन्होंने साफ कहा कि घर बैठे वेतन लेने की बात बर्दाश्त से बाहर है। स्पीकर ने कहा कि जनता का पैसा बांटने के लिए नहीं है। उन्होंने कहा कि इस्तीफा देकर कोई घर बैठना चाहता है तो बैठे, उन्हें कोई दिक्कत नहीं है।
ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि ये लोग जिस भी दफ्तर से सम्बद्ध हैं क्या उन्हें भी मालूम है कि वो उनके कार्यालय में सम्बद्ध हैं।ऐसे अफसर/कार्मिक किधर हैं और किस तरह का कार्य कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कौन कहाँ अटैच्ड है यह उन्हें भी नहीं पता। जब उन्होंने स्पीकर की कुर्सी संभाली तो विधानसभा सचिवालय का सिस्टम देख रही है। और जब यह सच्चाई सामने आई तो अटैचमेंट निरस्त करने पड़े।
स्पीकर ऋतु खण्डूड़ी ने यह भी जोड़ा कि उन्होंने कोई लकीर नहीं खींची है। जहां जरूरत होगी उन्हें भेजा जाएगा लेकिन पहले विधानसभा सचिवालय में रिपोर्ट करें उसके बाद देखा जाएगा।
गौरतलब है कि स्पीकर ऋतु खण्डूड़ी ने 20 जुलाई को अन्य विभागों में तैनात विधानसभा सचिवालय के लगभग 30 अफसर व कर्मियों का अटैचमेंट खत्म कर हलचल मचा दी है। इनमें कुछ कर्मी सीएम कार्यालय से लेकर मंत्रियों के साथ भी अटैच्ड बताए जा रहे हैं। कुछ कर्मियों के घर बैठे वेतन लेने की बात भी सामने आ रही है। स्पीकर के तल्ख तेवरों के बाद अब इन अफसरों व कर्मियों को 25 जुलाई तक विधानसभा सचिवालय में रिपोर्ट करना होगा।
Pls clik
अन्य विभागों में तैनात विस सचिवालय कर्मियों का अटैचमेंट समाप्त
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245