उत्त्तराखण्ड सरकार ने गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाया

मुख्यमंत्री ने सितारगंज में किसान सहकारी चीनी मिल्स लि0 के पेराई सत्र का शुभारम्भ किया

अविकल उत्त्तराखण्ड


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चुनावी साल में सितारगंज दौरे पर गन्ने की अगेती प्रजाति का मूल्य 355 रू प्रति कुन्तल तथा सामान्य प्रजाति का मूल्य 345 रू प्रति कुन्तल किये जाने की घोषणा की।


उन्होंने कहा कि विगत वर्षों में सामान्य प्रजाति के गन्ने का मूल्य रू0 317 प्रति कुण्टल था तथा शीघ्र प्रजाति के गन्ने का मूल्य रू० 327 प्रति कुण्टल था। अब सामान्य प्रजाति के गन्ने का मूल्य रू0 345 प्रति कुण्टल तथा अगेती प्रजाति के गन्ने का मूल्य रू० 355 प्रति कुण्टल हो गया है, जो उत्तर प्रदेश की तुलना में 5/- रू० प्रति कुण्टल अधिक है। गत वर्षो में क्रय केंद्रों से गन्ना खरीद पर ₹11 प्रति कुंटल का गन्ना भाड़ा किसानों को चुकाना पड़ता था जो आज की घोषणा के ₹ 9.50 मात्र प्रति कुंटल देना होगा।

सोमवार को सितारगंज में लम्बे समय से बन्द पड़ी किसान सहकारी चीनी मिल्स लि0 के पेराई सत्र का विधिवत पटला पूजन व कनवेयर में गन्ना डालकर शुभारम्भ किया गया। साथ ही सरकडा के गन्ना किसान प्रकट सिंह व तरसेम सिंह को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होने
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर किसानों को बधाई देते हुए कहा कि आज सितारगंज के लिए ऐतिहासिक दिन है। सितारगंज किसान सहकारी चीनी मिल के पेराई सत्र के शुभारम्भ से विकास का नया अध्याय शुरू हो रहा है। भविष्य में इस चीनी मिल से बिजली व एथेनॉल का उत्पादन भी किया जायेगा। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार व केन्द्र सरकार हमेशा किसानों को आधुनिक व सम्पन्न बनाये जाने हेतु कार्यरत है। हम हमेशा किसानो के साथ थे और भविष्य में भी किसानो के साथ खडे रहेंगे।


गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द ने बताया कि लम्बे समय से बन्द पड़ी इस चीनी मिल को चलाने का संकल्प प्रदेश सरकार ने लिया था वो संकल्प आज पूरा हुआ। उन्होने कहा हमारी सरकार किसानों के साथ है। उन्होने बताया इस चीनी मिल के खुलने से सितारगंज, नानकमत्ता व खटीमा के गन्ना किसानों को फायदा होगा। उन्होने बताया प्रदेश सरकार ने गन्ना का भुगतान समय से किया है और आगे भी समय से किया जायेगा।


इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी को धन्यवाद करते हुए क्षेत्रीय विधायक सौरभ बहुगुणा ने किसानों को बधाई दी। उन्होने कहा सितारगंज, नानकमत्ता व खटीमा के लिए आज बहुत शुभ दिन है। उन्होने कहा इस चीनी मिल को भविष्य में और आधुनिक बनाये जाने के प्रयास किये जायेंगे।
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी ने क्षेत्र के किसानो की भावनाओं का ख्याल रखा। उन्होने कहा जो भी कार्य सम्भव है वे कार्य किये जा रहे है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू, एसएसपी दलीप सिंह कुॅवर, मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाई, अपर जिलाधिकारी जयभारत सिंह, जीएम चीनी मिल आरके सेठ, उप जिलाधिकारी तुषार सैनी आदि उपथित थे।

गन्ने के समर्थन मूल्य में बढोतरी किसानों के हित में बड़ा कदम : कौशिक

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार द्वारा घोषित किया गया गन्ने का संशोधित व नया मूल्य मूल्य किसानोंं के हित में बड़ा कदम है।

उन्होंने कहा कि अगेती प्रजाति के लिए- 355 रुपये प्रति क्विंटल, सामान्य प्रजाति के लिए- 345 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है। गन्ना भाड़ा जो अभी तक किसान को 11 रुपये प्रति क्विंटल चुकाना पड़ता था वो अब महज साढ़े नौ रुपये प्रति क्विंटल देना होगा। श्री कौशिक ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गन्ने की अगेती किस्म के लिए 350 रुपये प्रति क्विंटल दिए जा रहे हैं. यानी उत्तराखण्ड सरकार इस किस्म पर किसानों को पांच रुपये अधिक दे रही है। पिछले बरस अगेती प्रजाति के लिए ₹327 मूल्य एवं सामान्य प्रजाति के लिए ₹317 मूल्य घोषित किया गया था।

Pls clik

चारधाम देवस्थानाम बोर्ड- मंगलवार का बेसब्री से इंतजार,विस घेराव की वार्निंग

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *