राज्यपाल ने मुख्य सूचना आयुक्त व सूचना आयुक्त को दिलायी शपथ
सूचना आयुक्त बने विपिन घिल्डियाल आयकर विभाग से वीआरएस की औपचारिकता पूरी करने के बाद लेंगे शपथ
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने बुधवार को राजभवन में अनिल चंद्र पुनेठा को राज्य मुख्य सूचना आयुक्त व विवेक शर्मा को राज्य सूचना आयुक्त के पद की शपथ दिलवाई।
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने अनिल चंद्र पुनेठा को राज्य मुख्य सूचना आयुक्त तथा विवेक शर्मा को राज्य सूचना आयुक्त बनने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित भारतीय प्रशासनिक एवं पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
हाल ही में सरकार ने मुख्य सूचना आयुक्त व दो सूचना आयुक्त की नियुक्ति की थी। दूसरे सूचना आयुक्त विपिन चन्द्र घिल्डियाल मौजूदा समय में मुख्य आयकर आयुक्त के पद पर है। जून में उनका रिटायरमेंट होना है। इससे पूर्व स्वेच्छा सेवानिवृति के लिए गए आवेदन पर विभाग की ओर से अगले 20 दिन में औपचारिकता पूरी कर ली जाएगी। विभागीय औपचारिकता पूरी करने के बाद वे सूचना आयुक्त पद की शपथ लेंगे।
Pls clik-अन्य खबरें
फैसला – फार्मासिस्ट के तबादले
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245