खर्चों में कटौती को लेकर सीएम धामी ने उठाया यह कदम
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हजारों करोड़ के कर्जे में दबे उत्तराखंड में खर्चे कम करने की पहल की है। उन्होंने शनिवार को स्वंय ट्वीट कर कहा है कि सरकारी कार्यक्रम होटल व निजी स्थानों में आयोजित नहीं किये जायेंगे। अब सरकारी कार्यक्रम मुख्य सेवक सदन में होंगे जबकि जिलों में भी यही व्यवस्था अपनायी जाएगी। सीएम धामी ने कहा कि इस संबंध में उन्होंने मुख्य सचिव को आदेश कर दिए हैं।

गौरतलब है कि पूर्व सीएम बीसी खण्डूड़ी ने भी सरकारी आयोजन होटलों में नहीं किये जाने के आदेश किये थे। लेकिन खण्डूड़ी सरकार अपने इस फैसले पर लम्बे समय तक कायम नहीं रह सकी।
फिजूलखर्ची रोकने की दिशा में सीएम धामी का यह कदम तभी सार्थक साबित होगा जब सरकारी मशीनरी के साथ भाजपा संगठन भी अपने कार्यक्रम भव्य होटल व रिजॉर्ट में करने कर बजाय सरकारी ऑडिटोरियम व हाल में करें।
Pls clik
ब्रेकिंग…लो आया मौसम तबादलों का,देखें नयी सूची

