अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। दिल्ली में केंद्रीय नेताओं से मुलाकात के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने फ्री बिजली के सवाल पर कहा कि उत्त्तराखण्ड में सस्ती व 24 घण्टे बिजली दी जा रही है। इस मुद्दे पर जनता के हित में भविष्य में और भी निर्णय लिए जाएंगे। लेकिन सीएम ने ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत के 100 यूनिट फ्री बिजली देने सम्वन्धी घोषणा पर तत्काल सीधे तौर पर कोई टिप्पणी नहीं की।
देखें वीडियो
भाजपा कार्यालय में पदाधिकारियों की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे सीएम धामी ने कहा कि कांवड़ यात्रा धार्मिक आस्था का विषय है। और यह मसला उत्तर प्रदेश,दिल्ली व हरियाणा से भी जुड़ा हुआ है। कोरोनाकाल में जनता की जान की सुरक्षा करना उनकी प्राथमिकता में है। इस मुद्दे पर अधिकारियों के साथ मंथन कर चुके हैं। जरूरत हुई तो कांवड़ पर उच्च स्तरीय बैठक भी करेंगे। लेकिन भगवान भी नहीं चाहेगा कि किसी की मृत्यु हो।
जनसंख्या नियंत्रण पर उत्तर प्रदेश सरकार की कोशिश के बाबत पूछे गए सवाल पर सीएम ने कहा कि राज्य में भू कानून समेत अन्य एक्ट पर भी सरकार गंभीरता से सोच रही है।
सीएम धामी ने पीएम मोदी समेत केंद्रीय नेताओं का आभार जताते हुए कहा कि केंद्र प्रदेश सरकार की हरसंभव मदद करेगा।
Pls clik
वात्सल्य योजना का शुभारंभ 17 जुलाई को, लाभार्थियों को चेक दिए जाएंगे
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245