सीएम योगी से लंबित परिसम्पत्तियों के मसले पर होगी चर्चा
17 से 19 नवंबर तक छात्र जीवन की यादों को कुरेदेंगे
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। मुख्यमंत्री बनने के बाद पुष्कर सिंह धामी लखनऊ में बिताए पुराने दिनों की यादें ताजा करेंगे। वे आज सांय 4 बजे लखनऊ पहुंचेंगे। दो दिनी लखनऊ दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के साथ कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
इस दौरान 21 साल से उत्तर प्रदेश व उत्त्तराखण्ड के बीच परिसम्पत्तियों पर आधिकारिक बैठक में मंथन करने के अलावा हनुमान सेतु के हनुमान मंदिर में पूजा भी करेंगे।
लखनऊ विवि के आचार्य नरेंद्र देव छात्रवास के कक्ष संख्या 119 कक्ष में अपने छात्र जीवन के सुनहरे पलों की यादें कुरेदेंगे। सीएम धामी ने लखनऊ विवि में अध्ययन करने के बाद विद्यार्थी परिषद दे जुड़े।
लिहाजा, पूर्व छात्र सभा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। सीएम धामी कैसर बाग में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे। हजरतगंज के प्रदेश भाजपा मुख्यालय में भी पुराने साथियों से मिलेंगे।
वर्षों से सफलता पूर्वक आयोजित हो रहे उत्त्तराखण्ड महोत्सव कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे। गोमती तट के किनारे उत्त्तराखण्ड महोत्सव का समापन करेंगे।
इस दौरान गांधी,पटेल, अंबेडकर व दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन भी अर्पित करेंगे।
दौरे के आखिरी दिन 19 नवंबर को अलीगंज में आध्यात्मिक गुरु आनन्द कृष्ण शुक्ल से आशीर्वाद लेने के बाद उत्त्तराखण्ड की ओर कूच करेंगे।
Pls clik
रोजगार–सहायक वन संरक्षक परीक्षा का रिजल्ट घोषित,देखें सूची
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245