जल़्द से जल्द सङकों को किया जाए गड्ढामुक्त, किसी प्रकार की लापरवाही न हो: मुख्यमंत्री
अभियान के रूप में किया जाए काम-मुख्यमंत्री
हल्द्वानी बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिये सख्त निर्देश
मुख्यमंत्री ने सड़क व नहर कवरिंग कार्य का किया औचक निरीक्षण
अविकल उत्तराखण्ड
हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सड़कों की दुर्दशा को लेकर सख्त नाराजगी दिखाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं आज खटीमा से हल्द्वानी स्वयं सड़क मार्ग से आया हूं मुझे कई जगह सड़कों पर गड्ढे मिले। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा अगली बार उनके दौरे से पहले सड़कें गड्ढा मुक्त नहीं की गई तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने ज़िलाधिकारी और संबंधित विभाग के अधिकारियों से पूछा कि सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए अभी तक कितना कार्य किया गया ? कितनी सड़कों की मरम्मत की गई ? कितना कार्य अवशेष है ? समस्त जानकारी अविलंब मुख्यमंत्री कार्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सुगम और सुरक्षित यात्रा का जनता अधिकार है। जनता की सुविधाओं का ध्यान रखना राज्य सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेश की सडकों को गड्ढा मुक्त करने के लिए मिशन मोड मे कार्य निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने आज स्वयं इसका स्थलीय निरीक्षण कर खटीमा से हल्द्वानी का सफ़र सड़क मार्ग से तय किया।
इस दौरान जनपद के सभी विधायकगण, अन्य जनप्रतिनिधि,कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत व डीएम धीराज गर्ब्याल मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने सड़क व नहर कवरिंग कार्य का किया औचक निरीक्षण
• कार्य मे तेजी लाने के दिये निर्देश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी में सर्किट हाउस पहुँचकर हल्द्वानी के जगदम्बा नगर स्थित रोड का औचक निरीक्षण किया व नगर निगम को सड़क के शीघ्र टेंडर कर कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता व समय सीमा का विशेष ध्यान रखा जाए। सड़क में नगर निगम द्वारा सीवर लाइन डाली जा चुकी है व सड़क का निर्माण कार्य किया जाना है जिस हेतु शासन से धनराशि भी प्राप्त हो चुकी है।
पेयजल निगम ने महापौर से अनुरोध किया था कि सड़क का निर्माण नगरनिगम द्वारा कराया जाए। इस क्रम में मुख्य नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया कि नगरनिगम द्वारा टेंडर दस्तावेज तैयार किये जा चुके है व 01 नवम्बर, 2022 को टेंडर प्रकाशित कर दिये जायेंगे जिससे जल्द ही अग्रिम कार्यवाही की जा सके।
इसके बाद मुख्यमंत्री धामी ने सिंचाई विभाग द्वारा निर्माणाधीन एसबीआई से नवाबी रॉड तक नहर कवरिंग कार्य का निरीक्षण किया। नहर कवरिंग कार्य मे सिंचाई विभाग द्वारा काफी विलम्ब किया गया है जिस पर सीएम द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई है तथा शीघ्र कार्य करने के निर्देश दिए गए है। विदित है कि नहर कवरिंग कर सड़क को चौड़ीकरण का कार्य किया जाएगा।
Pls clik- more news
संविदा पर तैनात नशेड़ी डॉक्टर की सेवा समाप्त, सचिव ने किए आदेश
विधानसभा सत्र दून में होगा या गैरसैंण में, अभी कुछ तय नहीं

