तीन अगस्त को “अविकल उत्त्तराखण्ड” में वायरल खबर का सीएम ने लिया संज्ञान।
डीएम उत्तरकाशी ने विनय के पिता से की बात। लेकिन दिया भरोसा
मुख्यमंत्री ने फारेस्ट भर्ती दौड़ के दौरान अस्वस्थ हुए विनय के समुचित उपचार का जिलाधिकारी उत्तरकाशी को निर्देश दिये
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। सीएम ने फारेस्ट गॉर्ड भर्ती के लिए 25 किमी की दौड़ के दौरान अस्वस्थ हुए उत्तरकाशी निवासी विनय मटूड़ा को उचित चिकित्सा व्यवस्था मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। तीन अगस्त को “अविकल उत्त्तराखण्ड” ने इस मुद्दे को प्रमुखता से प्रकाशित किया था।
शुक्रवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी के डीएम को विनय के उपचार की समुचित चिकित्सा व्यवस्था कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने जिलाधिकारी को इस मामले में संवेदनशीलता के साथ व्यक्तिगत ध्यान देकर भी विनय को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान कराने को कहा है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गत 27 जुलाई को वन आरक्षी की शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान अस्वस्थ हुए चिन्यालीसौङ के विनय मटूड़ा के शीघ्र स्वस्थ लाभ की कामना की है।
गौरतलब है कि युवा विनय अभी मैक्स अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं। दौड़ में बेहोश होने के बाद विनय की किडनी व लिवर में काफी नुकसान पहुंचा।
27 जुलाई को अस्वस्थ होने के बाद विनय का कोरोनेशन, महंत इंद्रेश व सीएमआई में इलाज चला था। लेकिन स्वास्थ्य में सुधार न होते देख विनय को मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। विनय की डायलिसिस चल रही है। आर्थिक अभाव की वजह से विनय के इलाज में आ रही कठिनाई को देखते हुए सीएम ने आज बेहतर चिकित्सा प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।
Pls clik
उत्त्तराखण्ड का ग्राफिक एरा संस्थान ओलंपियन वंदना को 11 लाख देगा
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245