अविकल उत्तराखंड
देहरादून। हाल हो में सरखेत में आयी आपदा में मारे गए तीन लोगों के शव बरामद किए गए। शवों की पहचान कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। उधर, कैबिनेट की बैठक में बाद सीएम धामी ने आपदा पीड़ितों की मुआवजा राशि में वृद्धि के बाबत मंत्रियों से मंथन किया। जल्द ही मुआवजा राशि बढा दी जाएगी।

जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने तत्काल मुख्य चिकित्सा अधिकारी को मौके पर पोस्टमार्टम इत्यादि आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मिली जानकारी के मुताबिक अभी भी एक दर्जन शव मलबे में दबे हैं।

इधर, आज हुई बैठक में सरकार आने वाले दिनों में आपदा प्रभावितों को मिलने वाली मुआवजा राशि में भी इजाफा करने की घोषणा कर सकती है। इस मुद्दे पर कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सहयोगी मंत्रियों के साथ चर्चा की है। साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग को जल्द इसका प्रस्ताव तैयार करने के लिए निर्देशित भी दिए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सचिवालय में मंत्रिमंडल की बैठक के उपरांत विगत दिनों आपदा से प्रभावित क्षेत्रों में हुई क्षति एवं प्रशासन द्वारा प्रभावितों को पहुंचाए गए राहत कार्य को लेकर मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ गहन मंत्रणा कर प्रगति की समीक्षा की।
मलबे से निकाले गए शवों की हुई शिनाख्त
१.राजेंद्र पुत्र रणजीत निवासी जैंदवाड़ी टिहरी गढ़वाल
२.सुरेंद्र पुत्र बीर सिंह निवासी जैंदवादी
3- विशाल पुत्र श्री रमेश आयु 15 वर्ष निवासी भैंसवाड़ा ।

सरखेत से आगे बैंशवाड़ा तक पीडब्ल्यूडी द्वारा नदी में रैंप तैयार कर लिया गया है।गाड़ी अब भैंशवाड़ा तक आ सकती है


