चलो गांव की ओर- डीएम आर राजेश ने सुदूर गांव का हाल जाना, दिए निर्देश

दून डीएम डॉ आर राजेश कुमार पहुंचे विकासनगर तहसील के ग्राम पंचायत तौली, फूड लांघा पपड़ियान

मौके पर समस्याओं के हल के दिये जा रहे निर्देश

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून । प्रदेश सरकार के अधिकारी गांवों की ओर रुख करते नजर आ रहे हैं। गांव में लगी चौपाल में ग्रामीण अपना दुख दर्द बता रहे हैं। मौके से डीएम अधीनस्थ अधिकारियों को फोन कर समस्या हल करने के निर्देश दे रहै हैं। ऐसा ही नजारा ग्राम पंचायत तौली में नजर आया। डीएम डॉ आर राजेश कुमार पैदल चल कर मौके पर ग्रामीणों से रूबरू थे।

सोमवार को इन उपेक्षित गांवों की समस्या सुनने के लिए जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार  विकासनगर तहसील की दूरस्थ ग्राम पंचायत तौली, फूड लांघा पपड़ियान क्षेत्रों का भ्रमण किया। इससे पहले कोई डीएम इन गांवों तक नहीं पहुंचे थे। ग्रामीणों में उत्सुकता व उत्साह दोनों नजर आया।

तौली के ग्रामीणों ने आंतरिक सम्पर्क मार्ग, पानी, लो वोल्टेज, दूरसंचार, परिवहन, स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या बताई। डीएम ने मौके से ही अधिकारियों को इन समस्याओं के हल के निर्देश दिए।


जिलाधिकारी आर राजेश ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि जरूरत पड़ने पर  शासन स्तर से समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा।

भ्रमण के दौरान जलजीवन मिशन के तहत बिछायी गयी पाइप लाइन में प्रेशर की समस्या से ग्रामीण परेशान दिखे।

गांव के 400 मीटर कच्चे आंतरिक मार्ग को पक्का करने के लिए मुख्य विकास अधिकारी से जिला योजना के माध्यम से  मार्ग को बनाए जाने के निर्देश दिए।

डीएम आर राजेश कुमार ने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों के ग्रामीणों की समस्याओं के निस्तारण को प्राथमिकता व समयबद्धता के साथ पूरा किया जायेगा। 


इस दौरान उप जिलाधिकारी विकास नगर सौरभ असवाल, तहसीलदार सोहन सिंह रांघड़, ग्राम प्रधान श्रीमती प्रीति चौहान, क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती रक्षा देवी, खंड विकास अधिकारी, जल संस्थान, विद्युत विभाग, वन विभाग संबंधित विभागों के अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले मुख्य सचिव एस एस सन्धु ने ग्रामीण इलाकों की समस्याओं के हल के निर्देश दिए थे।

इन्हीं निर्देशों के बाद देहरादून के डीएम आर राजेश कुमार ने जिला, तहसील व  विकास खंड स्तर तक के अधिकारियों का रोस्टर के तहत सुदूर गांव भ्रमण के कार्यक्रम तैयार किया।

Pls clik

ब्रेकिंग- पीसीएस अधिकारियों के तबादले, देखें सूची

पुलिस विभाग में सराहनीय सेवा पदक व उत्कृष्ट सेवा सम्मान की घोषणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *